Monday, September 14, 2009

भैया हिंदी डे को अपन भी एकाध प्रोग्राम करा कर सेलिब्रेट कर लेते!

भैया हिंदी डे को अपन भी एकाध प्रोग्राम करा कर सेलिब्रेट कर लेते!हम ही नेग्लेक्ट करेंगे तो कैसे चलेगा।देख तो रहे हो आप हिंदी को इंग्लिश के साथ साथ रिज़नल लेंग्वेज़ से डे बाय डे चुनौतियां मिल रही है।ऐसे मे हमे इस सब्जेक्ट पर कम से कम एक सेमिनार ही करा लेना था।नही तो हम लोग ही आपस मे बैठ के डिस्कस कर लेते।थोडा स्नैक्स का ही खर्चा होता मगर अपने एकाऊंट मे एक अचीवमेंट और जुड़ जाता।आप भी न आजकल एक्टिव नही रहे।सारे देश मे हिंदी डे मनाया जा रहा है और अपन हिंदी भाषी इलाके मे ही इसे सेलिब्रेट नही कर रहे हैं।ऐसे मे साऊथ के लोगो पर हिंदी के अपमान का आरोप लगाना,आई मीन टू से,यू नो।वैसे मेरे पास एक आईडिया और है अगर आप इंट्रेस्ट ले तो आप भी पब्लिसिटी पा सकते हैं।हिंदी आजकल हाट्केक है और इसके प्रोमोशन के लिये सरकार भी एड कैम्पेनिंग कर रही है।आप भी एक ओर्गनाईशेन खडा कर लो।हिंदी लवर्स एसोसियेशन के नाम से अपन काम शुरू कर देते हैं।दुनिया भर के रिज़नल फ़ेस्टिवल के नाम पर गवर्न्मेंट हालिडे है,उनमे से किसी एक को ड्राप कराकर उसके बदले मे हिंदी दे को नेशनल हालिडे डिक्लेयर करने की डिमांड के साथ ही आज से अपना काम शुरू कर देते है।देखना भैया,हिट रहेगा।सारे इंटेलेक्चुअल्स अपने साथ जुड़ जायेंगे।लेफ़्टिस्ट,राईटिस्ट,प्रोग्रेसिव,सब इस इश्यू पर सपोर्ट करेंगे।आखिर राष्ट्रभाषा के सम्मान का मामला है।देखते ही देखते नेशनल क्या इंटरनेशनल ओर्गनाईज़ेशन बन जायेगा अपना।आप बस ग्रीन सिग्नल दे दो।बाकि सब हम लोग मैनेज कर लेंगे। तो क्या सोच रहे हैं आप कैसा लगा आपको एक ओरिजिनल हिंदी लवर का आईडिया,बताईयेगा ज़रूर्।

20 comments:

संजय बेंगाणी said...

आइडिया एकदम सोलिड है. नो ऑब्जेक्शन एट ऑल. मैं भी मेम्बर बनने को तैयार हूँ, वैसे फी' भी डिक्लेर कर देते तो ठीक रहता. मिडल क्लास सिटिजन हूँ, यू नो....


एन्ड लास्ट में...हैप्पी हिन्डी डे.

संगीता पुरी said...

राष्‍ट्रभाषा का सम्‍मान करनेवाले ऐसे लोगों की जय हो .. ओरिजिनल हिन्‍दी लवर का आइडिया ग्रेट है .. ब्‍लाग जगत में आज हिन्‍दी के प्रति सबो की जागरूकता को देखकर अच्‍छा लग रहा है .. हिन्‍दी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं !!

Unknown said...

अनिल जी, ग्रेट आइडिया है! अपुन भी पूरी तरीके से इंटरेस्टेड हैं।

राज भाटिय़ा said...

सारे इंटेलेक्चुअल्स अपने साथ जुड़ जायेंगे।लेफ़्टिस्ट,राईटिस्ट,प्रोग्रेसिव,सब इस इश्यू पर सपोर्ट करेंगे।आखिर राष्ट्रभाषा के सम्मान का मामला है
वाह कितने महान है लोग जो सिर्फ़ ३६५ दिनो मै सिर्फ़ एक दिन के लिये चिंतित हो जाते है, अपनी अनोखी हिन्दी मै.
अनिल जी हमेशा की तरह से आप का लेख एक सीधा वार करता है , लेकिन इन्हे सर्म कहां.
धन्यवाद

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

अनिल जी आप भविष्य की हिंदी की डिक्शनरी तैयार कर रहे हैं .हमारे पोते पोतियों को यही पढाई जायेगी.आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं,
तथा हमारे फौजी ताऊ हवलदार मनफूल सिंग से भी मिलो वो तो फौजी अंग्रेजी ही पढ़ा है.http://ekloharki.blogspot.com

Anonymous said...

पढ़ते पढ़ते ७५ प्रतिशत तो सेलीब्रेट कर लिया अब अगले साल मीट वीट की सोचिये .

डॉ .अनुराग said...

लो जी आपने कहा तो हमें पता चला आज सारे एस एम एस हिंदी में भेजेगे ...

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

ओरिजिनल हिंदी लवर का आईडिया, सोलिड है भाऊ!
आप को हिदी दिवस पर हार्दीक शुभकामनाऍ।

पहेली - 7 का हल, श्री रतन सिंहजी शेखावतजी का परिचय
हॉ मै हिदी हू भारत माता की बिन्दी हू
हिंदी दिवस है मै दकियानूसी वाली बात नहीं करुगा

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

अच्छा लगा सर जी

Rakesh Singh - राकेश सिंह said...

आईडिया तो हिट है जी | यू नो ... एक चीज मिस्सिंग है | .... बाय वन गेट वन फ्री ... का कोई स्कीम भी डाल देते तो बढिया रहता | :)

शेफाली पाण्डे said...

अनिल जी , चिंता ना करें ..जब तक हमारे जैसे अंग्रेजी पढ़ाने वाले स्कूलों में मौजूद हैं , हिन्दी का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है ....वैसे आईडिया आपका सॉलिड है

Anonymous said...

इसी को कहते हैं 'भिगो के जूते मारना' :-)

'हैप्पी हिंदी डे'

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

शोभा डे अंग्रेज़ी में, मन्ना डे मलयालम में तो हिंदी डे हाली डे में क्यों नहीं:)

Asha Joglekar said...

You know waise mere pas bhee ek idea hai Hindi diwas ko national Holiday Ghoshit karwa dete hain nan na declre karwa dete hain. Celebrate Hindi diwas .

Randhir Singh Suman said...

nice

Smart Indian said...

प्रपोज़लवा बहुत अक्सीलेंट है.

मुनीश ( munish ) said...

Anil bhai see how i celebrated Hindi day at Kasauli , come to Maykhaana . Jai Hindi.

Anil Pusadkar said...

मौका मिला तो ज़रूर आऊंगा मुनीश भाई।आपसे मिलने की इच्छा भी है।

Anonymous said...

व्हाट एन आईडिया सर जी!

बी एस पाबला

Udan Tashtari said...

अरे, १०१% टिप्पणी की थी, जाने कहाँ गुम गई ऐन हिन्दी दिवस के दिन. हिन्दी में थी न इसलिए...