Showing posts with label आदर्श घोटाला. Show all posts
Showing posts with label आदर्श घोटाला. Show all posts

Sunday, January 16, 2011

क्या आदर्श की बिल्डिंग तोड़ देना ही काफ़ी है?

पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने मुम्बई के आदर्श सोसायटी की बिल्डिंग तोड़ने के आदेश द दिये हैं।जयराम रमेश के इस आदेश पर कोई सवाल उठाना नही चाहिये क्योंकि अभी तक़ इस मामले में ऐसा लगता ही कि ये पहली ठोस कार्रवाई होने जा रही है,अगर बिना रोक-टोक के पूरी हो गई तो।मगर उसके बाद भी बहुत ध्यान से देखें तो ऐसा लगता है कि बिल्डिंग गिरा देने मात्र से क्या घोटालेबाज़ों को सज़ा हो जायेगी?सच पूछा जाये तो इतने बड़े घोटाले में अब तक़ लीपा-पोती के अलावा कुछ भी नही हुआ है।मुख्यमंत्री(तत्कालीन)अशोक चव्हाण को हटाये जाने से लेकर जांच और पड़ताल सब ऐसा लगता है कि एक योजना के तहत लम्बी खींची जा रही है।देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम पर इतने बड़ा घोटाला करने वाले अभी तक़ खुली हवा मे घूम रहे हैं।अफ़सोस की बात है कि जिस देश मे पापी पेट की भूख मिटाने के लिये मज़बूर होकर रोटी चुराने वालों को जेल मे सड़ा देने वाले सड़ेले सिस्टम में सत्ता के दलाल सज़ा पाना तो दूर मस्त मज़ा मार रहे हैं।मेरा सवाल ये है कि क्या जयराम रमेश के आदेश पर बिल्डिंग गिरा दिया जाना,गलत तरीके से उस बिल्डिंग को बनाने वालों के लिये पर्याप्त सज़ा है?मेरे हिसाब से तो एक से लेकर सौ तक़ सभी आरोपियों के खिलाफ़ एफ़ आई आर होनी चाहिये।न केवल एफ़ आई आर बल्कि उन सभी को जेल की हवा भी खिलाई जानी चाहिये ताक़ी आने वाले समय में इस तरह की हरामखोरी करने से पहले लोग सोचें कि कोई उन्हें देख रहा है जो उन्हे जेल में सड़ा सकता है।मैं ऐसा मानता हूं कि सख्त सज़ा से ही सुधार आ सकता है।आपको क्या लगता है,बताईयेगा ज़रूर।