Showing posts with label दागी. Show all posts
Showing posts with label दागी. Show all posts

Friday, June 28, 2013

भ्रष्टाचार के आरोपी को वोट देकर राज्यसभा पहुंचाओ और दावा करो भ्रष्टाचार मिटाने का!हद हो गई दोगलाई की!

सुना है पिंजरे के तोते को सरकार मुक्त करने वाली है.पता नही तोता कब तक़ मुक्त हो पायेगा,पर हां सरकार तोते से पहले अपने लोगो को जरुर उससे मुक़्त करा लेगी.भ्रष्टाचार के खिलाफ पानी पी पी कर रोने वाली सरकार,भ्रष्टाचार से देश को मुक़्त कराने वाली सरकार जब देश के सबसे बडे घोटाले में से एक को अपने वोटौ की मदद से राज्यसभा पहुंचा रही है,तो उसकी कथनी और करनी में फर्क़ नज़र आ जाता है.पता नही ये फर्क़ राष्ट्रीय भोंपूओं को और कथित सेक्यूलरों को कब नज़र आयेगा,जो गुजरात और मोदी के मामले में तो बात बात में नैतिकता की दुहाई देने के लिये घण्टो बहस करते नही थकते.क्या भ्रष्टाचार के आरोपी को राज्यसभा के लिये वोट करना,भ्रष्टाचार का अप्रत्यक्ष समर्थन नही है?