Thursday, January 15, 2009

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा पत्रकारों ने

रायपुर प्रेस क्‍लब के प्रतिनिधी मंडल ने आज राज्यपाल से भेंट कर केबलनेटवर्क संशोधन के विरोध में ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने राज्‍यपाल महामहिम ई एस एल नरसिम्‍हन से छत्‍तीसगढ के पत्रकारों की भावनाओं को केन्‍द्र सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया। राज्‍यपाल ने पत्रकारों को उनकी भावनाएं केन्‍द्र सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्‍वस्‍त किया।
प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष अनिल पुसदकर के साथ वरिष्‍ठ पत्रकार शंकर पाण्‍डेय, प्रकाश होता, सहारा समय के रूचिर गर्ग, साधना टीवी के संजय शेखर, आजतक के महेन्‍द्र नामदेव, सहारा समय के ब्रम्‍हवीर सिंह ने राजभवन जाकर राज्‍यपाल से भेंट की । राज्‍यपाल ने पत्रकारों से खुलकर चर्चा की।
इससे पहले इलेक्‍टानिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार और कैमरामेन प्रेसक्‍लब में इकट्ठा हुए। यूएनआई के अशोक साहू, वॉच टीवी के सुकांत राजपूत , साधना के मोहन तिवारी, प्रेस क्‍लब के पूर्व अध्‍यक्ष ब्रजेश चौबे, महासचिव गोकुल सोनी, दैनिक भास्‍कर समाचार संपादक और क्‍लब के उपाध्‍यक्ष धनंजय वर्मा, नरेन्‍द्र बंगाले, हरिभूमी से संतोष साहू, अग्रदूत के जियाउल हसन, दामू आंबेडारे, विजय मिश्रा, सानू पाण्‍डेय समेत भारी संख्‍या में पत्रकार इकट्ठा हुए। प्रेस क्‍लब से सारे साथी राजभवन गये और वहां उनका प्रतिनिधि मंडल राज्‍यपाल से मिला। अनिल पुसदकर ने राज्‍यपाल को ज्ञापन सौंपा ।

6 comments:

Anonymous said...

chaliye kam se kam virodh ke naam par to ikatthe ho jate hain patrakaar bandhu, aur agar media ka muhn bhi band ho gaya to phir bhagwan bhi nahi bacha paayega desh ko.

महेन्द्र मिश्र said...

काफी अच्छा समाचार दिया है और काफी दिनों बाद आपकी पोस्ट पढ़ने मिली . धन्यवाद्.

अनूप शुक्ल said...

सही किया। शुभकामनायें।

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत बढिया, आप कहां हो भाई? कुशल मंगल के समाचार तो कभी २ दे दिया करिये बीच बी मे.

रामराम.

राज भाटिय़ा said...

्बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद

Anwar Qureshi said...

दुनियादारी से कुछ वक्त निकल कर अपने और हमारे लिए भी रखिये ...कुछ दिनों से कुछ पता नहीं ..