मुख्यमंत्री के सर पर महामूर्ख का ताज रखने की हैट्रिक न कर पाने का अफ़सोस् प्रेस क्लब अध्यक्ष की हैसियत से मुझे भी रहेगा।इस बार वे माताजी को खो देने के कारण होली नही मना रहे हैं। हालांकि उन्होने आज सुबह जनता के नाम संदेश रिकार्ड कराते समय कहा भी कि प्रेस क्लब का कार्यक्रम बहुत मज़ेदार रहता है,मगर मै उसमे शामिल नही हो पाउंगा।
कोई बात नही मुख्यमंत्री जी हम दूसरे मंत्रियोंसे काम चला लेंगे।प्रेस क्लब का होली की पूर्व संध्या पर होने वाला महामूर्ख सम्मेलन शायद प्रदेश के सबसे बड़े कार्य्क्रमो मे से एक है। मेरे कार्यकाल मे दोनो साल मुख्यमंत्री ने शामिल होकर कार्यक्रम की शान बढा दी थी।
प्रेस क्लब मे कल से होली शुरू हो जायेगी।कल दोपहर महामूर्ख सम्मेलन के बाद रंग शुरु हो जायेगा जो परसो देर शाम तक़ चलता रहेगा।जब सारे प्रदेश मे लोग थक़ कर चूर हो जाते है तब भी प्रेस क्लब मे प्यार और मनुहार के रंग उडते रहते है।पेश है पिछले सालो की होली के पहले के महामूर्ख सम्मेलन के कुछ चित्र जिसमे आपका ये ब्लागर भाई भी नज़र आ रहा है प्रेस क्लब अध्यक्ष के रूप में।
10 comments:
वाह, हम भी कोशिश करते हैं महामूर्खों के साथ मुर्खता दिखाने की, सम्मेलन में शामिल होकर :-)
mahamurkh sammelan!yah kaisa sammelan hai??
aap lp press club president ke ruup mein pictures mein dekha..
purane chitr dekhey...
kal ke programme ke bare mein agli post mein poori tafseel se likheeyega...
holi ki dheron shubhkamnayen!
बहुत सुंदर जानकारी, मेरे लिये हेरानगी ्वाली बात भी,
धन्यवाद
आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई।
बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है
बधाई होली की आप सब को .
आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई।
regards
खूब धूमधाम से मनाइए होली, हमारी बधाइयाँ साथ हैं।
होली की हार्दिक शुभकामनाऎं......खूब होली मनाईये,वो भी पानी वाली.......
आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई
भाई, आप खुशकिस्मत है कि आपके मुख्यमंत्री जी ने आपको दो बार महामूर्ख कहने का अवसर दिया:) अगर कहीं और होते तो अंदर कर दिये जाते और फिर..........
द्विवेदी को सम्मन करना पडता:) होली की शुभकामनाएं।
Ek rupiye me Garibon ko chawal dene wala Aaj ke jamane me vakaie "MAHAMURKH" kahlane yogya hai.
Boora Na Mano Hoili Hai.
Post a Comment