Saturday, November 7, 2009

आसमानी करतबों को देख थम सी गई थी ज़मीनी हलचल!

राज्योत्सव मे वायुसेना की एक्रोबेटिक टीम सूर्यकिरण के जाबांज़ लड़ाको ने आज शाम छतीसगढ मे ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।छत्तीसगढ के आसमान पर हैरतअंगेज़ कारनामों का ये पहला मौका था।छत्तीसगढ ने भी अपनी वायुसेना के जाबांज़ लड़ाको का दिल खोल कर स्वागत किया और जब आसमान पर सूर्यकिरण के जाबांज़ लड़ाके अपने करतब दिखा रहे थे उस समय राजधानी की जैसे नब्ज़ थम सी गई थी।सब स्तब्ध होकर अपने बहादुर देशरक्षको का कमाल देख रहे थे।आसमान पर कलाबाजियों और सांस को थमने पर मज़बूर कर देने वाले कारनामो का दौर ठीक बीस मिनट चला।इस दौरान सेना के जेट विमानों की गरज़ से आसमान कांपता रहा और उनके करतबों को देख कर ज़मीन पर लाखों लोगो के मुंह से सिर्फ़ और सिर्फ़ वाह के सिवाय कुछ ना निकला और हाथ बरबस तालियां बजाने पर मज़बूर होते रहे और सलाम करते रहे देश की वायुसेना के जाबांज़ लड़ाको को।सलाम,सलाम,सलाम।रणबांकुरो तुम्हे सलाम।इस आयोजन ने जंहा वायुसेना जनता का दिल जीतने मे कामयाब रही वंही जनता के करीब लाने का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन्सिंह के खाते मे गया।पहली बार एयरशो देख रही जनता खासी रोमांचित रही,लोगों की भीड़ उमड़ पडी थी शो देखने के लिये और आसपास के शहरों से भी लोग यंहा आये देखने के लिये।ट्रेफ़िक पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा।इसके बावज़ूद लोग खुश मज़र आये।राज्योत्सव के दौरान हुआ ये पहला कार्यक्रम था जिसने तमाम अव्यवस्थाओं के बावज़ूद भी घोर आलोचको को खामोश रहने पर मज़बूर कर दिया।शायद आसमान पर हैरतअंगेज़ कारनामे देख कर उन्होने दांतो तले उंगली दबा ली थी।

20 comments:

Anonymous said...

Great Show !!

Alpana Verma said...

बहुत सुन्दर चित्र हैं.दृश्य भी सुन्दर रहे होंगे.
कई बार ऐसे शो देखे हैं.फिर भी हर बार देखना अच्छा लगता है.

दिनेशराय द्विवेदी said...

छत्तीसगढ़ के जन्मोत्सव पर बहुत बधाइयाँ।

Khushdeep Sehgal said...

आसमान पर तिरंगे की इबारत
जय छत्तीसगढ़, जय भारत...

जय हिंद...

राज भाटिय़ा said...

आप को छत्तीसगढ के जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई, मेने ऎसा ही शो बचपन मै आगरा मै देखा था, सभी चित्र बहुत सुंदर.
धन्यवाद

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत रोमांचक दृष्य.

रामराम.

Asha Joglekar said...

छत्तीसगढ राज्य के जन्मदिवस पर बधाई ।
उन वीरों को सलाम
रणधीरों को सलाम ।

M VERMA said...

चित्र इतने खूबसूरत है तो दृश्य कितना मनोरम रहा होगा

दीपक 'मशाल' said...

Badhai ho bhaiya...
Jai Hind..

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

dhanyavad aneel bhai aapne ghar baithe shwo dikha diya. badhai-abhar

अजय कुमार झा said...

एयर फ़ोर्स डे पर हर साल देखते हैं ये अद्भुत करतब ...फ़िर भी हर बार उतना ही मजा आता है...सच में ही कमाल का लगता है देखना ...

Anil Pusadkar said...

खुशदीप भाई आपका कमेण्ट ही मेरी पोस्ट की हेडिंग होनी चाहिये थी।मुझसे बड़ी चूक हो गई।आपने सही कहा आसमान पर लिखी गई तिरंगे की इबारत।

जय छत्तीसगढ,जय भारत।

Anonymous said...

बढ़िया!

हम भी आनंद लेते हैं
आज हमारे भिलाई में है यह शो

बी एस पाबला

Unknown said...

जय छत्तीसगढ़!!
जय भारत!!!

L.Goswami said...

बहुत बधाइयाँ.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

भारत माता के इन सपूतों को सलाम

Unknown said...

kartab kamaal ke

waah !

dhnyavad..........

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

हमारे जांबाज़ किसी से कम नहीं॥

विनोद कुमार पांडेय said...

हमारे वायुसेना का बेहद साहसिक और रोचक कारनामा...प्रस्तुति के लिए आभार बहुत ही सुंदर चित्रण...धन्यवाद

Smart Indian said...

बधाइयाँ!