Tuesday, March 30, 2010

चलिये दर्शन करवाता हूं मां बम्लेश्वरी के!

नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के दर्शन का सौभाग्य फ़िर से मिला।सालों से हमारी मित्रमण्डली मैया के दर्शन के लिये जाती है।ये सिलसिला शुरू हुआ था कालेज के दिनों से तब सुबह हावडा मुम्बई एक्स्प्रेस से जाते थे और मुम्बई-हावड़ा मेल से लौट आते थे।वक़्त गुज़रता गया और सब दोस्त काम-धंदे से लगते चले गये।मैया का सबको भरपुर आशीर्वाद मिला।सबने तरक्की की और अब लगभग सभी के पास अपनी-अपनी गाड़ियां है।बहुत कुछ बदला इन सालों में अगर कुछ नही बदला तो हम सब का एकसाथ डोंगरगढ जाना।
जात-पात की बात करने वालों के लिये भी भी हम लोगों की यात्रा बहुत कुछ कहती है।हालांकि प्रतिक्रिया स्वरूप कई बार मैं भी उतना ही गंदा हो जाता हूं मगर वो मेरा मूल स्वभाव नही बस गुस्से का इज़हार बस होता है।खैर इस बार भी हम सब मैया के दर्शन के लिये नवरात्र मे गये थे।इस बार मोहन एण्टी(एण्थोनी)नही जा पाया था और दिलीप भी।
पवन ने हर बार की तरह इस बार भी सबको फ़ोन लगाया और रविवार को जाना फ़िक्स हो गया।मुझे खबर नही मिल पाई थी और मैं रविवार का आनंद सोकर ले रहा था कि सब घर आ धमके और फ़िर तुरत-फ़ुरत तैयार होकर निकल पड़े डोंगरगढ की ओर्।पवन मारवाड़ी,मैं मराठी,मेहमूद मुस्लिम,बलबीर सिक्ख,सतीश जैन,संजय ब्राह्मण,सुरेन्द्र उडिया।यानी सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व था।मोहन इस बार नही जा पाया मगर वो हर बार जाता ही है तो ईसाई और दिलीप सिंधी और भी लोग जाते है तो बिना किसी भेदभाव के।सब के मन उतनी ही श्रद्धा और उतनी ही आस्था और विश्वास्।और ये पहला मौका भी नही है सालोम से ये सिलसिला चला आ रहा हैं।नज़र ना लगे किसी की ये प्यार सदा बना रहे चाहे समाज मे कितना भी कोई ज़हर क्यों ना घोले।
डोंगरगढ मुम्बई-हावड़ा रेल लाईन पर रायपुर से नागपुर कि ओर सौ किमी दूर स्थित है।ये नेशनल हाईवे नम्बर 6 पर रायपुर से 110 किमी दूर है। तुमड़ीबोड़ से सडक कट जाती है जो सीधे डोंगरगढ जाती है।दोनो नवरात्र पर यंहा मेला लगता है और इन दिनों लाखों लोग दर्शन करने आते हैं।वैसे यंहा साल भर दर्शनार्थी आते रहते है।डोंगरगढ रेल्वे स्टेशन से ही मैया का मंदिर दिख जाता है।सरकार ने भी इस तीर्थस्थल को विकसित करने की दिशा मे भरपुर प्रयास किये हैं।ये छत्तीसगढ की तीन शक्तिपीठों में से एक से।यंहा की मान्यता बहुत है और मैया के भक्तों मे दिग्विजय सिंह भी शामिल हैं।लिजिये प्रस्तुत है कुछ तस्वीरें,सभी दिनेश यदु,नेशनल लुक के फ़ोटोग्राफ़र द्वारा खींची हुई है।












19 comments:

दीपक 'मशाल' said...

Maaf karna bhaia lekin bas itna poochhna chahta hoon ki kya digvijay singh jaise bhrasht aadmi ke wahan par pooja karne se Maa ki mahatta badhti hai jo aapne digvijay singh ke naam ka ullekh kiya..?
Aap meri nazar me khud me digvijay se kahin bade vyaktitva hain, is ochhi soch se oopar uthiye please..

दिनेशराय द्विवेदी said...

अनिल भाई, इस तरह सामुहिक रूप से कहीं भी जाना हमेशा अच्छा लगता है।

Udan Tashtari said...

बहुत आभार ..डोंगरगढ बचपन में गये थे. आपने याद ताजा की.

निशांत मिश्र - Nishant Mishra said...

अनिल जी, छत्तीसगढ़ के बाकी के दो शक्तिपीठ कौन से हैं?
कुछ दिनों पहले हम रतनपुर की महामाया देवी के दर्शन करके आये.

कडुवासच said...

...अदभुत फ़ोटोग्राफ़्स ..... हम भी भक्त हैं .... जय माता दी!!!

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

जय बम्लेश्वरी मैया की,
बहुत बढिया अनिल भैया,
माता के दर्शन कराने के लिए आभार

Unknown said...

जै बमलेश्वरी माँ!

अनिल जी, आपके सौजन्य से माता के दर्शन हो गये। धन्यवाद!

ताऊ रामपुरिया said...

मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर धन्य हुये. आपको बहुत बहुत धन्यवाद.

रामराम.

Anil Pusadkar said...

दीपक आपकी बातों से सहमत हूं मैं लेकिन दिग्विजय सिंह राजनिती मे क्या हैं इससे परे हट कर मैंने उन्हे जब वे सिर्फ़ प्रदेश अध्यक्ष थे कांग्रेस के,तब से डोंगरगढ की पहडियों पर पैदल चढते देखा है।मैया का दर्शन वे बिना नागा करते आ रहे हैं।दूसरी बात वे दस साल तक़ मुख्यमंत्री भी रहे मगर तब भी वे साधारण भक़्त की तरह सीढियां चढ कर ऊपर गये हैं,जबकि यंहा रोप-वे की भी सुविधा है।डोंगरगढ के लिये जाने वाले रास्ते की भी सुध सबसे पहले उन्होने ली और एक छोटा सा बाय-पास भी बनवाया।नवरात्र मे दीपक भक़्तोम की इतनी भीड़ हो जाती है कि चलना मुश्किल हो जाता है।और फ़िर एक बात और है धर्म का प्रचार-प्रसार करने मे ऐसे भक़्तों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है।लोगों को जैसे पता चलता है कि फ़लाने मंदिर मे वो वी आई पी हमेशा जाता है और उसका सब ठीक-ठाक चल रहा है लोग उस मंदिर मे जाना शुरू कर देते हैं।ये बात यंहा के लिये नही है यंहा तो सालों स भक़्तों का मेला लगता आ रहा है मगर थोड़ा फ़र्क़ तो पड़ता है।रायपुर से लोग पैदल जाते हैं दर्शन के लिये मगर हम लोग तो नही जा पाते पैदल्।महाराष्ट्र के नागपुर,भंडारा और आसपास के इलाके भी काफ़ी लोग आते हैं।

Anonymous said...

चित्र हैं लाज़वाब

हम भी मौका हाथ से जाने नहीं देते दर्शनों का

आज तो यहीं कर लिए आपके सौजन्य से

Anil Pusadkar said...

निशांत जी रतनपुर की मां महामाया और दंतेवाड़ा की मां दन्तेश्वरी के मंदिर छतीसगढ के अन्य शक्तिपीठ है।

डॉ महेश सिन्हा said...

जय माता की
माता हमेशा बच्चों को जोड़ती है

प्रवीण पाण्डेय said...

सुन्दर यात्रा की बधाई

अजित वडनेरकर said...

"पवन मारवाड़ी, मैं मराठी, मेहमूद मुस्लिम, बलबीर सिक्ख, सतीश जैन, संजय ब्राह्मण, सुरेन्द्र उडिया।यानी सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व था।"

जय मां बम्लेश्वरी!!! अच्छा लगा हमें भी दर्शन करना।
उपरोक्त पंक्तियां संशोधन मांगती हैं। कृपया उसमें इतना और जोड़ दें "सभी धर्म-समाजों का प्रतिनिधित्व था"मुस्लिम, सिख, जैन के अलावा जो बचे उनकी पहचान भाषायी या क्षेत्रीय है। इसलिए सिर्फ धर्म थोड़ा खटक रहा है।
वैसे यह बड़ा मामला नहीं है, यूं ही लिख रहा हूं:)

Sanjeet Tripathi said...

photo shandar hain
jai mata dee

समय चक्र said...

दर्शन कर धन्य हुये...जय बम्लेश्वरी मैया...

भारतीय नागरिक said...

अच्छा लगा पोस्ट पढ़कर. यही है असली धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण..

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी ओर फ़िर जब बचपने से एक ही ग्रुप मै जाते हो तो ओर भी ज्यादा मजा आता है, आप ने लिखा है.... लिजिये प्रस्तुत है कुछ तस्वीरें,सभी दिनेश यदु,नेशनल लुक के फ़ोटोग्राफ़र द्वारा खींची हुई है। लेकिन बाबा हमारे यहां तो बस एक ही चित्र दिखाई देता है? बाकी भुल गये या मेरे यहां ही नही आ रहे??

Anil Pusadkar said...

भाटियाजी तस्वीरें तीन ही है आप फ़िर से ट्राई किजिये।