Showing posts with label नगरीय निकाय चुनाव. Show all posts
Showing posts with label नगरीय निकाय चुनाव. Show all posts

Sunday, January 4, 2015

किन्नर का जीतना,राजनितिक पुरुषार्थ के मुंह पर करारा तमाचा!

भाजपा का गढ बन चुके छत्तीसगढ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों ने सरकार को चेतावनी दे दी है,तीन बार सरकार जरुर बनवा दी पर अगर परफारमेंस ठीक नही रहा तो मान लेना कि वे सत्त्ता पर किसी को भी बिठा सकते है.रायगढ में एक किन्नर का निर्दलीय जीतना इस बात का ही स्पष्ट संकेत है कि जनता सब जानती है और क्या करना है वो तो और अच्छी तरह से जानती है.एक किन्नर पर विश्वास जता कर जनता ने राजनितिक पुरुषार्थ के मुंह पर करारा तमाचा जद दिया है.कांग्रेस को भी जनता ने संदेश दिया कि अच्छा काम किजीये तो दिल्ली दूर नही पर अगर लडते झगडते रहे तो इतने अच्छे मौके पर भी भाजपा का सफाया नही कर पाने का गम हमेशा सालता रहेगा.बहरहाल पब्लिक ने कांग्रेस/भाजपा दोनो के संकेत दे दिये है,अब देखना है कौन समझदारी से काम लेता है.