एक छोटा सा मगर निहायत ही ज़रुरी सवाल्।अमेरिका ने तो ओसामा को मार कर अपने देश पर हुये हमले का बदला ले लिया।क्या हम मुम्बई ब्लास्त के आरोपी दाऊद को मार कर ऐसा कर सक्ते हैं?जब तक़ इस देश मे दिग्गी जैसे नेता हैं,जो ये कह रहे हैं कि ओसामा को बाईज़्ज़्त दफ़नाया जाना चाहिये?क्या अमेरिका,मानवाधिकारवादी और सोशलाईट्स हमे ऐसा कर्ने देंगे?क्या हमे अपने देश के लोगों की जान लेने वालों को ओसामा जैसी सज़ा देने का हक़ नही है?
12 comments:
क्यों मजाक करते हैं. दाऊद पर अभी मुकदमा तक तो चला नहीं है. हो सकता है विरोधियों की साजिश हो दाऊद भाई का नाम ब्लास्ट में उछालना..
सही बात की आपने।
हमारे देश के नेता खुद तो देश को लूटने का काम करते हैं और देश की अस्मिता पर चोट पहुंचाने वाले लोगों को बचाने का काम करते हैं।
दाऊद तो अभी पकड से बाहर है पर जो पकड में है उसे ही सजा नहीं दी जा सकी।
अजमल कसाब और अफजल गुरू का मामला अब तक लंबित है।
ऐसे में यहां के नेताओं से क्या उम्मीद की जाए।
आपका सवाल लाख टके का है
। शायद ही इसका जवाब किसी नेता के पास हो।
बिल्कुल है जी....मगर...
हमारी पकड में बैठे अफज़ल गुरू और क़स्साब का हिसाब तो हो नहीं पाया आज तलक, आप कराची की बात कर रहे हैं, ऐसी नादानी?
Kar to hum bhi sakte hain par pakistan ko pahale billions dollor dene padte hain...
in haiwano ki to lash ke bhi tukde kar fenk dene chahiye......
ये जोर की कही अपने मगर नामर्दों से ....
संभवतः क्रोध जगे अब।
उसे तो हम पालते हैं :)
दाउद को मार देने से कई पवारफ़ुल नेताओं क पैसा डूब जायेगा ।
अगर ओसामा बिन लादेन भारत का गुनहगार होता जो क्या होता ?
ये होता,
1. पोलिस उसे गिरफतार करती।
2. उसे जांच के नाम पर सभी राज्यों में घुमाया जाता।
3. बीजेपी उसका संबंध गांधी परिवार से बताती और कांग्रेस आडवाणी के परिवार की शादी में उसके शामिल होने का वीडियो जारी करती।
4. रिटायर्ड आईएएस वालों की संस्था लादेन को किडनी का मरीज बताकर उसे रिहा करने की मांग करती।
5. कोर्ट में सीबीआई सबूत पेश नहीं कर पाती और उसे जमानत मिल जाती।
6. बिग बास या किसी और रियलटी शो में हिस्सा लेकर वह हीरो बन जाता।
7. बीएसपी या एसपी की टिकट पर चुनाव लडकर वह सांसद बन जाता और देश की चिंता करता।
Bilkul Nahi Kar sakta bharat
Aj Tak apne hi desh mein Parliament aur 26/11 ke aropi ko saja to dila nahi paye aur surksha mein karodo kharcha kar rahe hai to daut ko marna to bahut badi bat hai.
Post a Comment