Showing posts with label पाकिस्तानी. Show all posts
Showing posts with label पाकिस्तानी. Show all posts

Wednesday, August 5, 2015

तो क्या हम ये नही कह सकते कि जयचंदो की कमी नही है इस देश में?

एक छोटा सा सवाल बहुत बडी उथल पुथल मचा रहा है मन/मस्तिष्क में,कि आखिर हमारे देश के अंदर घुस कर हमले करते है,वे आखिर रुकते/छुपते तो होंगे कंही न कंही?आखिर पाकिस्तानी आतंकवादी यंहा घुसने से पहले रुकने य छुपने की तैयारी तो करते ही होंगे?आखिर वे किसी न किसी घर में पनाह तो लेते ही होंगे?तो क्या हम ये नही कह सकते कि जयचंदो की कमी नही है इस देश में?अगर ऎसा कहता तो हूं तो ये साम्प्रदायिकता तो नही होगी?क्या बिना सुरक्षित शरणस्थली के कोई अंजान शहर/देश में कैसे घुस सकता है?हो सकता है इसमे किसी भाई को जातिवाद की बदबू आये पर मेरा सवाल शुद्ध रुप से आतंकवादियों के शरणस्थली के विषय में है,शरणदाताओ के विषय में है.

Thursday, December 22, 2011

क्यों अवैध ढंग स रह रहे बांग्लादेशियों को वापस नही भेजा जाता?जब वे रह सकते है तो फिर पकिस्तान से आये हिंदू क्यों नही?

पाकिस्तान से तीर्थयात्रा पर भारत आये लगभग सवा सौ हिंदू वापस नही जाना चाहते है़.सरकार उन्हे वापस भेजने पर तुली हुई है.सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण फिलहाल उनकी वापसी टल गई है.अब सवाल ये उठता है कि उस देश में जंहा लाखो बांग्ला देशी अवैध रुप से रह रहे हैं वंहा सौ पाकिस्तानी हिंदूओ के रहने पर क्या आपत्ती है?जिस देश में मुसलमानो के लिये बिल लाया जाना धर्मनिरपेक्षता है,उस देश में फिर हिंदूओं के हक़ में कोई बात करना साम्प्रदायिकता क्यों कहलाती है?क्यो सौ पाकिस्तान से यंहा आये सौ हिंदू बोझ लग रहे हैं सरकार को और जो कश्मीर में लाखो पाकिस्तानी घुसपैठिये रह रहे हैं उन्हे क्यों ढूंध कर वापस नही भेजा जाता?क्यों अवैध ढंग स रह रहे बांग्लादेशियों को वापस नही भेजा जाता?जब वे रह सकते है तो फिर पकिस्तान से आये हिंदू क्यों नही?