Friday, October 3, 2008
जेल मे बंद है चोर और पाकिटमार खुले घूम रहे है जो कर रहे है अरबों का अवैध कारोबार
एक और माइक्रों पोस्ट प्रस्तुत है। सुप्रीमकोर्ट की जांच समिति ने पाया की वन क्षेत्र मे लोहे की खदान के आबंटन से अवैध खनन तक मे शासन प्रशासन दोनों जिम्मेदार है। कलेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज करने का और एक साल मे ही 6 की बजाय 60 हजार मीटिक टन लौह अयस्क खोदने वाले ठेकेदार से वसूली की सिफारिश की गई है। सिर्फ सिफारिश हुई है, कार्रवाई पता नही कब होगी। 100- 200 रूपये चोरी करने वाला पकडाये तो सीधे जेल जाता है और अरबों रूपए वारे-न्यारे करने वाले घूम रहे है। शासन-प्रशासन-व्यापारी मिल बांटकर प्रदेश को खा रहे है और गरीब रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों मे पसीना बहा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
The rate of one tone iron ore is Rs. 4200 - 4500. iron content 63% is required. Hence calculate the sum involved 4500*54000 = 24,23,000.00, itne paise me kisko nahi kharida ja sakta saheb. excavation jyada hua means high quality ka maaal tha.
yahi to rona hai. kya hoga desh ko.
शासन-प्रशासन-व्यापारी मिल बांटकर प्रदेश को खा रहे है और गरीब रोजी-रोटी के लिए दूसरे प्रदेशों मे पसीना बहा रहा है।
पुरे भारत में यही हो रहा है ! इसी के लिए तो सारी लड़ाई है ! अगर इमानदार ही रहना हो तो आदमी क्यूँ राजनीति करेगा या क्यूँ आई.ऐ.एस अफसर बनेगा ! या भ्रष्टाचार तेरा आसरा !
अब ये लोग तो पैदा ही भ्रष्टाचार करने के लिए हुए हैं तो करेंगे ही ! इनको भगवान ने इस बात का लाइसेंस दे कर भेजा है !
अजी बनाना हे तो मोटे चोर बनो, पेट भरने ओर मजबुरी मे की गई तो चोरी हे, उसे तो सजा भी हो ओर मार पिटाई भी इतनी की, वो कभी पेट की बात ही ना करे, ओर अमीर बनने के लिये की गई चोरी कोई चोरी थोडे ही हे, वो तो एक स्टाईल है, जेसे *गुरु* ओए बबली बंटी फ़िल्म मे था, ऎसा ही स्टाईल, वेसे भी महान भारत मे कभी किसी किडनी चोर को , घटोला करने वाले को, चारा खाने वाले को, बेंक का घटोला करने वाले को , ह्त्यारओ के सोदेवाजी करने वाले को ऎसे ही ओर भी बहुत से महान हस्तिया हे, कभी कोई सजा हुयी,
धन्यवाद
थोडा चुराओ जेल जाओ ज्यादा चुराओ अफ़सर या नेता बन जाओ!!
संसाधनों की बन्दर बांट है।
कार्रवाई पता नही कब होगी। 100- 200 रूपये चोरी करने वाला पकडाये तो सीधे जेल जाता है और अरबों रूपए वारे-न्यारे करने वाले घूम रहे है।
"bilkul shee kha, karvaee to barson kee yojna ban jatee hai, ho bhee ya yunhee books mey dab kr reh jayege. ab jmana or srakar hee aisa gorekh dhanda krne walon ka hai to kaise karvaee or kaise sja, sab kuch ek tmasha hai or kuch nahee' bindas presentation'
regards
mat likhiye, thode dino me mp/mla ka tikat pa sakte hain
Post a Comment