पति के आँसू और पत्नी के आँसूओँ मे क्या फर्क है?सवाल छोटा सा है मगर आँसू निकाल देने के लिये काफी है और जवाब वो भी आँसू निकाल देने वाला ही है.तमाम शादी-शुदा लोगोँ से क्षमा सहित ये सवाल सामने रख रहा हूँ.सवाल तो पता चल ही गया है तो लिजिये जवाब भी सुन लिजिये.पत्नी के आँसू फरमाईश पूरी करवाने के लिये निकलते हैँ और पति के आँसू उन फरमाईशोँ को पूरी करते-करते.
18 comments:
HA HA HA HA
GREAT, SIR JEE !!!
बहुत ही सही सवाल भी और जवाब भी ।
सहानुभूति और शुभकामनाएं भाई जी !
पत्नी के आँसू पति को ही नही सारी दुनिया को हिला देते हैं, पति के आँसुओं से कौन डरता है भला?
हा हा हा... चलिये आप तो बच गये..
मर्मज्ञ हैं आप तो।
अजी लगता हे इसी लिये आप ने शादी नही की:)सहमत है जी
यह प्रपोगंडा है कुवारो का शहीद क्षमा करे शादीशुदा के खिलाफ़
यह क्या ? पहेली का जबाब भी खुद ही दे दिया । कुछ रोचक जबाब और भी तो आने देते ।
कुहरे और बरसात जैसा!
[ अब तो शक हो रहा है ]
कौन कहता है कि आपकी शादी नहीं हुई है :)
मज़ेदार सवाल-जवाब एक साथ ही हो गए :-
अगली बार सत्संग में सवाल पूछा जाना चाहिए कि पत्नी के आँसुओं और मुस्कान में क्या अंतर होता है?
किसकी किसकी कब कब की है पूरी और अभी कितनी हैं अधूरी
लगता है भतीजा इसीलिये अभी तक कुंवारा है?:)
रामराम
ठीक है... ले लो मज़े ।
बहुत ही सही सवाल भी और जवाब भी .......
हमको तो पता ही नहीं था ...
भविष्य के लिए शुभकामाएं ...!
`पति के आँसू और पत्नी के आँसूओँ मे क्या फर्क है?'
उतना ही जितना औरत और मर्द में :)
Post a Comment