Friday, October 1, 2010

पति के आँसू और पत्नी के आँसूओँ मे क्या फर्क है?

पति के आँसू और पत्नी के आँसूओँ मे क्या फर्क है?सवाल छोटा सा है मगर आँसू निकाल देने के लिये काफी है और जवाब वो भी आँसू निकाल देने वाला ही है.तमाम शादी-शुदा लोगोँ से क्षमा सहित ये सवाल सामने रख रहा हूँ.सवाल तो पता चल ही गया है तो लिजिये जवाब भी सुन लिजिये.पत्नी के आँसू फरमाईश पूरी करवाने के लिये निकलते हैँ और पति के आँसू उन फरमाईशोँ को पूरी करते-करते.

18 comments:

Saleem Khan said...

HA HA HA HA

GREAT, SIR JEE !!!

सदा said...

बहुत ही सही सवाल भी और जवाब भी ।

Satish Saxena said...

सहानुभूति और शुभकामनाएं भाई जी !

NK Pandey said...

पत्नी के आँसू पति को ही नही सारी दुनिया को हिला देते हैं, पति के आँसुओं से कौन डरता है भला?

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

हा हा हा... चलिये आप तो बच गये..

प्रवीण पाण्डेय said...

मर्मज्ञ हैं आप तो।

राज भाटिय़ा said...

अजी लगता हे इसी लिये आप ने शादी नही की:)सहमत है जी

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

यह प्रपोगंडा है कुवारो का शहीद क्षमा करे शादीशुदा के खिलाफ़

विवेक सिंह said...

यह क्या ? पहेली का जबाब भी खुद ही दे दिया । कुछ रोचक जबाब और भी तो आने देते ।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

कुहरे और बरसात जैसा!

उम्मतें said...

[ अब तो शक हो रहा है ]

कौन कहता है कि आपकी शादी नहीं हुई है :)

Anonymous said...

मज़ेदार सवाल-जवाब एक साथ ही हो गए :-

अगली बार सत्संग में सवाल पूछा जाना चाहिए कि पत्नी के आँसुओं और मुस्कान में क्या अंतर होता है?

Arvind Mishra said...

किसकी किसकी कब कब की है पूरी और अभी कितनी हैं अधूरी

ताऊ रामपुरिया said...

लगता है भतीजा इसीलिये अभी तक कुंवारा है?:)

रामराम

शरद कोकास said...

ठीक है... ले लो मज़े ।

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बहुत ही सही सवाल भी और जवाब भी .......

वाणी गीत said...

हमको तो पता ही नहीं था ...
भविष्य के लिए शुभकामाएं ...!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

`पति के आँसू और पत्नी के आँसूओँ मे क्या फर्क है?'

उतना ही जितना औरत और मर्द में :)