जो कम मैँ सालों से नही कर पाया इस साल वो करने की ख़बर शहर मेँ फैली.सुबह-सुबह मुझे फोन आया और सीधे सवाल किया गया कँहा है बे.मैंने कहा घर पर तो उधार से जवाब आया कि तो न्यूज चैनल मेँ क्या दिखा रहे हैँ कि दिखा रहे हैँ कि तू भाग गया है.क्यों भागूँगा मैँ?मैंने सवाल किया तो उधार से जवाब आया साले न्यूज देख तो पता चल जायेगा.और जब मैंने न्यूज देखी तो मेरा सर चकरा गया.मुझे तब पता चला कि मैँ शादी कर रहा हूँ.आप भी देखिये और उठाईये मज़ा इस होली न्यूज का.
24 comments:
:) ...बुरा न मानों होली है.....होली की हार्दिक शुभकामनायें.....
होली की बहुत-बहुत बधाई!
रंग बिरंगी होली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ...
" रंगों से इस दिल का जहाँ खिल जाता है ,
जिसे रंग दें उसे ख़ुशी का बहाना मिल जाता है !"
रंग बिरंगी होली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ ...
" रंगों से इस दिल का जहाँ खिल जाता है ,
जिसे रंग दें उसे ख़ुशी का बहाना मिल जाता है !"
रंग बिरंगी होली की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ
" रंगों से इस दिल का जहाँ खिल जाता है ,
जिसे रंग दें उसे ख़ुशी का बहाना मिल जाता है !"
काश ये होली न्यूज इसी साल हक़ीक़त बन जाए...
रायपुर में फिर देश-विदेश के ब्लॉगरों का ऐसा कुंभ जुटेगा कि केंद्र से बुलाए गए अर्धसैनिक बल भी कम पड़ जाएंगे...
जय हिंद...
bahut badiya ..........aapko holi aur shaadi dono ki agreem badhaai
सुन्दर , मनोरंजन भरी प्रस्तुति।
होली की हार्दिक शुभकामनायें ।
अगर खबर सही है तो भी होली की बधाई
होली की हार्दिक शुभकामनायें,
काश यह सच हो ओर हम भी लड्डू खाने के लिये आप की बारात मे आये..:)
आप को सपरिवार होली की हार्दिक शुभ कामनाएं.
सादर
आपको भी होली और शादी की बहुत बहुत बधाई।
अब झा साहब ने कह ही दिया तो हम भी शामिल हो लेते हैं..
होली की हार्दिक मंगलकामनाएं
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें।
वाह! बधाई! अब कर ही डालो शादी। जो होगा देखा जायेगा।
होली की मंगलकामनायें।
होली है
देख भतीजे, चाहे होली की न्यूज हो या कुछ और, इब शादी तो तन्नै करणी ही पडैगी, मन्नै सूट सिलाने का आर्डर दे दिया है और रायपुर आने की टिकट कब की बुक करवाऊं? ये बतादे.
भले आदमी आज समीरलाल जी दादा बन गये और तुम हमको इतने साल से एक बहु का मुंह देखने को तरसा रहे हो? ये अच्छी बात नही है (अटल जी स्टाईल).
मैं शादी में पहुंच रहा हूं. बस तारीख बताओ.
होली पर्व की घणी रामराम.
इस ब्लाग के पाठकों के लिए नयी सूचना ये है कि इस खबर का अभी तक अनिल पुसदकर ने खंडन नहीं किया है।
शादी.क़ॉम?
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
होली की ढेरों बधाई व शुभकामनायें ...जीवन में आपके सारे रंग चहकते ,महकते ,इठलाते ,बलखाते ,मुस्कुराते ,रिझाते व हसाते रहे
manish jaiswal
bilaspur
chhattisgarh
रंगों की चलाई है हमने पिचकारी
रहे ने कोई झोली खाली
हमने हर झोली रंगने की
आज है कसम खाली
होली की रंग भरी शुभकामनाएँ
रंगपर्व की अशेष शुभकामनाएं !
अनिल भैया शादी भले न करो पर पार्टी लिये बिना नही छॊड़ेंगे आपको
Post a Comment