Wednesday, August 24, 2011

सरकारी नौकरी से रिटायर होकर बहुतों ने बहुत कुछ कहा,मगर नौकरी में रह्ते हुये खुले आम ऐलान,सलाम करता हूं,अजय पांडे को

तीस हज़ारी अदालत के जज अजय पांडे ने अन्ना के मंच पर खुल कर कहा कि न्यायपलिका को भी लोकपाल के दायरे में लाना चाहिये।उनकी आवाज़ शायद हर आम हिंदुस्तानी की आवाज़ है,भ्रष्ट व्यवस्था के फ़ंसा,भीतर ही भीतर सुलग रहे एक इमानदार सरकारी कर्मचारी-अधिकारी की आवाज़ है,असंतोष से लबालब युवा की आवाज़ है।सरकारी नौकरी से रिटायर होकर बहुतों ने बहुत कुछ कहा,मगर नौकरी में रह्ते हुये खुले आम ऐलान,सलाम करता हूं,अजय पांडे को उन्के जज़्बे को।

9 comments:

दिनेशराय द्विवेदी said...

अजय पाण्डे को मेरा भी सलाम!

Gyan Darpan said...

हमारा भी सलाम अजय पांडे और उनके जज़्बे को।

KSR Murty said...

Its highly appreciable and i also salute to Hon'ble Ajay Pandey and to his dedication towards our country

KSR Murty said...

दोस्तों १० -०५-१८५७ को हिन्दुस्तान की आजादी का सबसे बड़ा , आन्दोलन शुरू हुआ था MEERUT से , अंग्रेजो को भारत से भागने पर मजबूर कर दिया था मगर ,९० साल लग गए थे हमे आजादी पाने मैं , जो हमें मिली १९४७ मैं जाकर यानी ९० साल बाद , कारण क्या रहा था , हम भारत वासी एक नहीं थे, जिसका फायेदा दुश्मनो ने खूब उठाया और हम गुलाम रहे ---

दोस्तों मगर इस बार इतिहास लिखा जाएगा , हम १,४०,००,००,००० लोग एक हैं , और अन्ना हजारे हमारे साथ है , ९० घंटो मैं तस्वीर बदल देंगे ,क्योंकि हम इंडियन और भारत मके बेटे हैं ,
डर के आगे जीत है
अब हमें जीरो से काम शुरू करना है ,
हमारा जो खून भ्रस्ताचारियो ने पिया है ---
हम इस खून से आसमान पर इन्कलाब लिख देंगे ,
क्रान्ति लिख देंगे -----क्योंकि -----हम भारत माँ के बेटे हे,
PROUD TO BE INDIAN

चक दे ओ चक दे इंडिया , चक दे , चक दे इंडिया ,
कितने बाजू कितने सर , गिन ले दुश्मन ध्यान से ,
हारेगा वो हर बाज़ी जब खेले हम जी जान से
आओ , आ जाओ जग पे छा जाओ ,

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

वाकई में नमन करने योग्य हैं पाण्डे जी..

Sanjeet Tripathi said...

अजय पाण्डेय जी के साहस कहूँ या दुस्साहस , को सलाम मैं भी करता हूँ.... उनके जैसे कुछ लोग और हो जायें अगर न्यायपालिका में, तो सरकार से लेकर न्यायपालिका खुद बा खुद बदल जाएगी....

वाणी गीत said...

वाकई हिम्मत की बात है ...
सलाम!

DUSK-DRIZZLE said...

I ALSO SALUTE THE WAY OF MR. PANDAY
SANJAY VARMA

इन्दु पुरी said...

ajay pandey jaise log mere role model rhe hain bchpan se. dabang...bebaak..bold ! waqt hai sb isi tarah apni boldness dikhaaye. srkar kya unke farishte jhukenge