Saturday, September 3, 2011

राजीव गांधी के हत्यारों,अफ़ज़ल गुरू के साथ-साथ कसाब को भी माफ़ कर दिया जाना चाहिये!सज़ा देने के लिये है ना,अन्ना की पूरी टीम

राजीव गांधी के हत्यारो की फ़ांसी की सज़ा माफ़ कराने के लिये इसी देश के लोग सक्रिय हो गये हैं,विधानसभा में प्रस्ताव आ रहे हैं,अब संसद पर हमले के आरोपी अफ़ज़ल गुरू के लिये भी एक विधायक सामने आ गये हैं,दूसरी पार्टियां भी सामने आयेंगी ऐसी आशंका है।ठीक ही तो है,उन सब के साथ कसाब को भी माफ़ कर दिया जाना चाहिये!सज़ा देने के लिये है ना,अन्ना की पूरी टीम है,ओम पुरी है,कुमार विश्वास है,रामदेव बाबा है,सरकार के खिलाफ़ उठने वाला हर सर है,उसके खिलाफ़ निकलने वाली हर आवाज़ है।

4 comments:

Atul Shrivastava said...

हद्द है.... बेशर्मी की और हरामखोरी की..... देश पर हमला करने वालों और देश की शांति भंग करने वालों को बचाने का काम देश के तथा‍कथित कर्णधार ही कर रहे हैं..... और उन लोगों को सजा देने के तरीके ढूंढ रहे हैं जो इस देश में सुख चैन लाने प्रयासरत हैं................ डूब मरना चाहिए

ट्रू सोल्जर said...

BESARMI KI YAH HAD HAI

हितेन्द्र said...

सही कहा आपने| हाथ धोकर अन्ना टीम के पीछे पड़े हैं यह नेता और आतंकवादियों को माफी दिलवाना चाहते हैं|

vandana gupta said...

जब देश पर आतंक का साम्राज्य हो तो यही तो होगा और उम्मीद क्या की जा सकती है। आतंक को इन लोगो ने ही पुष्ट किया है।