Thursday, December 22, 2011

क्यों अवैध ढंग स रह रहे बांग्लादेशियों को वापस नही भेजा जाता?जब वे रह सकते है तो फिर पकिस्तान से आये हिंदू क्यों नही?

पाकिस्तान से तीर्थयात्रा पर भारत आये लगभग सवा सौ हिंदू वापस नही जाना चाहते है़.सरकार उन्हे वापस भेजने पर तुली हुई है.सुप्रीम कोर्ट की रोक के कारण फिलहाल उनकी वापसी टल गई है.अब सवाल ये उठता है कि उस देश में जंहा लाखो बांग्ला देशी अवैध रुप से रह रहे हैं वंहा सौ पाकिस्तानी हिंदूओ के रहने पर क्या आपत्ती है?जिस देश में मुसलमानो के लिये बिल लाया जाना धर्मनिरपेक्षता है,उस देश में फिर हिंदूओं के हक़ में कोई बात करना साम्प्रदायिकता क्यों कहलाती है?क्यो सौ पाकिस्तान से यंहा आये सौ हिंदू बोझ लग रहे हैं सरकार को और जो कश्मीर में लाखो पाकिस्तानी घुसपैठिये रह रहे हैं उन्हे क्यों ढूंध कर वापस नही भेजा जाता?क्यों अवैध ढंग स रह रहे बांग्लादेशियों को वापस नही भेजा जाता?जब वे रह सकते है तो फिर पकिस्तान से आये हिंदू क्यों नही?

2 comments:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

इन लोगों को यहीं रोका जाना चाहिए.

Atul Shrivastava said...

ये सरकारी नुमांइदों की दुमुहीं नीतियां हैं....
विचारणीय पोस्‍ट।