एक छोटी सी पोस्ट बहुत कुछ कहती हुई।सुबह-सुबह एक एसएमएस मिला अंजान नम्बर से।सीधे डीलिट कर रहा था कि उस छोटे से एसएमएस को पढे बिना रहा नही गया।एसएमएस भी बहुत ही छोटा सा था।
अगर आपको रक्तदान की इच्छा हो तो,
यंहा सड़क पर मत करिये,
कृपया ब्लड बैंक मे करिये।
रोज़ सड़क हादसों की खबरों से अख़बार अटे पडे रहते हैं,रोज़ हाईवे पर खून बहने की बात सामने आती है,ऐसे मे इस एसएमएस ने बहुत कुछ सोचने पर मज़बूर कर दिया।इसे मैने डीलिट करने की बजाय फ़ारवर्ड करना शुरू किया और अब इसे आप लोगो से बांट रहा हूं।सड़को पर जितना खून हादसों मे बह जाता है उससे बहुत की जान बचाई जा सकती है।बस ज़रुरत है रफ़्तार की दिवानगी पर ब्रेक लगाने की।