एक सवाल सामने रख रहा हूं,जो टीवी वाले के लिये तो बहुत छोटा सा हो सकता है मगर हम दर्शकों के लिये वो बहुत ज़रूरी है।आखिर समझ क्या रखा है अपने दर्शकों को,इन न्यूज़ चैनल वालों ने?जी हां,यही सवाल,मेरे दिमाग में उथल-पुथल मचा गया,आज सुबह ठीक दस बजे।मुझे लगा कि अब चैनल वालों को पता चल गया है कि उसके दर्शक उन्हे देखने के लिये मज़बूर हो गये हैं,सो अब कुछ भी किया जाये कोई कुछ कहने वाला नही है।सुबह-सुबह देश-दुनिया का ताज़ा हाल जानने के लिये अपने को बड़ा बताने मे कोई कसर नही छोडने वाले चैनल की ओर चला गया।वंहा देखा तो शेर महाराज दहाड़ रहे हैं।मैने सोचा शेर बचाओ अभियान पर कोई विशेष कार्यक्रम होगा।विशेष शुरू हुआ तो मैं चौंका भारत की बजाये सीधे अफ़्रीका और बहादुरी के पर्याय शेर एक नही तीन-तीन शेरों की एक साथ दुर्गति।
मैं हैरान था कि दूसरे चैनल के शाटस को बेशर्मी से उठाकर कैसे विशेष स्टोरी बनाई जा सकती है।खैर वन्य जीवन के प्रति उत्सुकता होने के कारण मैं चैनल पर चिपका रहा।एक ही शाट को कई-कई बार दिखाने के साथ शब्दों की जादूगरी देख रहा था।लग रहा था कि चैनल वाले जादूगर से पहले कोई जमूरा डमरू बज़ा-बज़ा कर भीड़ इकट्ठी कर रहा है।
थोड़ी देर तक़ ही अफ़्रीका के जंगलो के चुराये हुये शाट्स देखने का मज़ा ले पाया था कि अचानक़ टीवी की स्क्रीन पर दृश्य बदल गया और अफ़्रीका के घने जंगलों से कैमरा घूम कर सीधे झारखंड़ के जंगलो मे पहुंच गया।स्क्रीन पर कुछ,वायज़ ओवर कुछ और और कुछ ही क्षणों मे असली शेरों की बजाये दिल्ली के रंगे-पुते शेर नज़र आ गये झारखंड़ की समस्या पर बखान करते हुये।
अब हमारी समझ मे आया कि झारखंड मसले पर प्रेस कांफ़्रेंस को लाईव करने से पहले थोड़ी देर के लिये दिखाने लायक कोई कार्यक्रम नही रहने के कारण,भाई लोगों को शेर की बेईज़्ज़ती करने की सूझ गई थी।फ़िर लगा कि भारत मे तो बहादुरों को लोग कहते हैं शेर की तरह जिया,या लड़ा।सो देश के शेरों को मिले बहादुरी के खिताब का खयाल रखते हुये उन्होने उन पर रहम किया और अफ़्रीका के शेरों की ऐसी की तैसी करना शुरू किया।तीन सौ वन भैंसों के झुंडो से लड़ने की बजाये भागते शेरों की जंग,जी हां यही शब्द का इस्तेमाल किया था जमूरे सारी जमूरी ने।बकायदा कितने मिनट चली जंग,कौन कितनी बार आगे आया,कितनी बार पिछे गया,बाकायदा केलकुलेट कर दिखा रहे थे चोरी के शाट्स्।
मगर बुरा हो झारखंड के लफ़्ड़े का।अचानक़ प्रेस कांफ़्रेंस शुरू हो गई और जब दूसरे चैनल पर वो दिखे तो फ़िर उससे पीछे कैसे रह सकते थे भाई लोग्।शेर को किनारे के कागज़ी शेरों के बयान जारी किये और आगे रहने की होड़ मे पोल-पट्टी खुल गई मदारियों की।शेर की बहादुरी की ऐसी की तैसी करने और वन भैंसो को उनसे बहादुर साबित करने का अभियान राजनितिक शेरों के कारण अधूरा ही रह गया।और अगर दिखा भी देते तो भी क्या कोई इस देश मे कह सकता था कि फ़लाना जिया तो शेर की तरह या फ़लाना लड़ा तो शेर की तरह?खैर शेरों की जाने दिजिये न्यूज़ चैनल वाले हम दर्शकों को क्या कहते होंगे अब थोड़ा-थोड़ा समझ मे आने लगा है।
Showing posts with label टीवी. Show all posts
Showing posts with label टीवी. Show all posts
Friday, April 30, 2010
Sunday, September 13, 2009
इंटरनेट और मोबाईल बीमारी है?इनसे बचिये और टीवी से चिपकईये
टीवी वाला भईया सुबह-सुबह स्पेशल रिपोर्ट मे बता रहा था कि इंटरनेट और मोबाईल बीमारी है?ये आदत जानलेवा बीमारी मे बदल सकती है।ईमेल चेक करना घातक बीमारी के लक्षण है?बच्चों का मोबाईल से चिपके रहना गंभीर खतरे की निशानी है।आपको और आपके परिवार को सुखी रहना है तो इंटरनेट और मोबाईल से दूर रहिये!मज़े की बात तो ये है कि जैसे ही इस खतरे से सचेत करने वाले भैया ने अपनी दुकान बंद की तो दूसरे भैया ने वंही पर मोबाईल के नये माडलो की दुकान सज़ा ली।वो भैया तो बाक़ायदा लोगो को दुकान मे बिठा कर मोबाईल के माडलो के फ़ायदे बता रहा था।ये वाला लेने से ये फ़ायदा और ये वाला लेने से ये।भैया अगर आपका एक सेल्समैन इंटरनेट और मोबाईल गंभीर और जानलेवा खतरा है बता रहा है तो दूसरा उसे खरीदने की सलाह क्यों दे रहा है?अगर आप को लोगो की, समाज की और देश की इतनी ही चिंता है तो मोबाईल के विज्ञापन दिखाना बंद कर दो। अगर नही कर सकते तो कम से कम मोबाईल के नये प्रोडक्टस पर कार्यक्रम तो दिखाना बंद कर दो।और अगर ये भी नही कर सकते तो कम से कम लोगो को मोबाईल के खतरे तो मत बताओ।आखिर कहना क्या चाहते हो आप लोग्।खुद तो कन्फ़्यूअज़्ड रहते हो ,रहो,मगर लोगो को तो मत करो।एक तरफ़ जिसे जानलेवा बीमारी बता रहे हो दूसरे ही पल उसे आज की सबसे बडी ज़रूरत बता कर बेच भी रहे हो।
और अगर इंटरनेट और मोबाईल को खतरा बता ही रहे हो तो एकाध शब्द टीवी के बारे मे भी बोल देते।क्या टिवी देख कर लफ़्डे नही हो रहे हैं।क्या लोगो को टीवी देखने की लत नही लगी है?क्या लोग टीवी से नही चिपक रहे हैं।क्या टीवी ने टीबी की शक्ल नही ले ली है?क्या बच्चे कार्टून चैनलो से चिपके नही रह्ते?क्या रियेल्टी शो के चक्कर मे जाने नही गई है?इंदौर का उदाहरण याद इलाने के लिये दे देता हूं।और फ़िर क्या आदत और लत सिर्फ़ मोबाईल और इंटरनेट की ही होती है?क्या सिर्फ़ वही जानलेवा बीमारी मे बदल सकती है?अगर इंटरनेट और मोबाईल बीमारी है तो टीवी क्यों नही?मै ज्यादा कुछ कहना नही चाह्ता इस विषय पर,नही तो फ़िर कोई कह देगा कि आप टीवी वालो से चिढते हो,लेकिन इतना तो ज़रूर कहूंगा कि कंही टीवी वालो को अपने दर्शक कम होने और उनके इंटरनेट की ओर भागने का डर अभी से सताने लगा है।विषय गंभीर है और कहने को बहुत कुछ मगर मै चाहता हूं कि आप भी कुछ कहे टीवी पर न सही कम से कम इंटरनेट पर तो ज़रुर कहें।आपकी राय का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
और अगर इंटरनेट और मोबाईल को खतरा बता ही रहे हो तो एकाध शब्द टीवी के बारे मे भी बोल देते।क्या टिवी देख कर लफ़्डे नही हो रहे हैं।क्या लोगो को टीवी देखने की लत नही लगी है?क्या लोग टीवी से नही चिपक रहे हैं।क्या टीवी ने टीबी की शक्ल नही ले ली है?क्या बच्चे कार्टून चैनलो से चिपके नही रह्ते?क्या रियेल्टी शो के चक्कर मे जाने नही गई है?इंदौर का उदाहरण याद इलाने के लिये दे देता हूं।और फ़िर क्या आदत और लत सिर्फ़ मोबाईल और इंटरनेट की ही होती है?क्या सिर्फ़ वही जानलेवा बीमारी मे बदल सकती है?अगर इंटरनेट और मोबाईल बीमारी है तो टीवी क्यों नही?मै ज्यादा कुछ कहना नही चाह्ता इस विषय पर,नही तो फ़िर कोई कह देगा कि आप टीवी वालो से चिढते हो,लेकिन इतना तो ज़रूर कहूंगा कि कंही टीवी वालो को अपने दर्शक कम होने और उनके इंटरनेट की ओर भागने का डर अभी से सताने लगा है।विषय गंभीर है और कहने को बहुत कुछ मगर मै चाहता हूं कि आप भी कुछ कहे टीवी पर न सही कम से कम इंटरनेट पर तो ज़रुर कहें।आपकी राय का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)