Wednesday, July 8, 2009

मिलिये युवा कार्टूनिस्ट निशांत होता से

निशांत हमारे बगल के घर के बगल मे रहते हैं। लगभग साल भर अगल-बगल रहने के बाद भी कभी परिचय का मौका नही आया था। उनके पिता से जरूर बात हो जाती थी। अभी हाल मे कालोनी की खस्ता-हाल सड़को मे से एक अपने घर के सामने वाली सड़क को जब हमने बनवाना शुरू किया तो उनसे परिचय हुआ।दरअसल उन्का विवाह तय हो चुका था और सड़क बनाने की सरकारी रफ़्तार से वे चिंतित थे। मैने उन्हे आश्वस्त किया कि उनके विवाह के पहले सड़क बन जायेगी। इस दौरान काफ़ी बात हुई और मैने उन्हे ब्लाग के बारे मे बताया। उन्होने अपने कार्टून ब्लाग पर डालने की इच्छा जताई। फ़िलहाल वे मेरे ब्लाग पर कार्टून पोस्ट करके शुरूआत कर रहे हैं।ज़ल्द ही उनका अपना ब्लाग होगा। ये मेरे लिये भी गर्व की बात है कि मैने अपने पड़ोसी तक़ को ब्लागर बना ड़ाला।




निशांत यंहा छत्तीसगढ,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्रकाशित होने वाले मध्य-भारत के लोकप्रिय अख़बार नव-भारत के लिये कार्टून बनाते हैं।न्यायिक सेवा मे जाना उनका लक्ष्य है और उसकी तैयारी मे जुटे है। निशांत युवा जरूर है मगर विषयों के मामले मे काफ़ी परिपक्व हैं।ताज़ा घटनाक्रम पर तो उन्की नज़र रहती ही है,वे सामाजिक मुल्यो की नब्ज़ पर भी समय-समय पर हाथ धरते रहते हैं।



निशांत के कार्टूनो का मज़ा फ़िलहाल तो आप मेरे ब्लग पर ले सकते हैं।कल से उनका बनाया कार्टून मै लाऊंगा आप लोगो के लिये।देखियेगा और युवा निशांत को आप कैसा पाते हैं बताईयेगा ज़रूर्।इससे निशांत का हौसला बढेगा और वो ज़ल्द से ज़ल्द अपने खुद के ब्लाग पर आप लोगो से मिलेगा।

29 comments:

Anonymous said...

बढ़िया व्यंग्य है..

पानी से चलने वाली कार... :-)

और भी कार्टून देखना चाहेंगे.

Unknown said...

bahut khoob !
swagat hai !

नीरज मुसाफ़िर said...

लाओ जी, जल्दी लाओ निशांत को निकालकर.

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत बेहतरीन जी.

रामराम.

अनिल कान्त said...

मजेदार कार्टून...हम और भी देखना चाहेंगे

admin said...

निशांत साहब का जवाब नहीं। अच्छा लगा मिलकर।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर जी, अब जल्दी से इनका भी ब्लांग बना दो... अरे नही अभी मत बनाओ अभी तो इन की शादी होने वाली है, इस लिये इस बीमारी (ब्लांग ) के चस्के से अभी इन्हे दुर रखे, वरना समय मिलते ही वीवी की जगह यह ब्लांग से ही चिपके मिलेगे:)
(अजी बना दो इन का भी ब्लांग, वीवी खुद ही छुडा देगी)

Alpana Verma said...

Nishant ji aap ke sabhi cartoons bahut pasand aaye..

aap ke blog banane tak yahin cartoons dekh lenge..dhnywaad

दिगम्बर नासवा said...

मजेदार कार्टून, निशांत साहब ..... अच्छा लगा मिलकर

संगीता पुरी said...

बहुत अच्‍छे अच्‍छे कार्टून बनाए हैं निशांत ने .. उनसे मिलकर बहुत अच्‍छा लगा .. और कार्टूनों का भी इंतजार रहेगा .. उन्‍हें शुभकामनाएं !!

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

आपने तो इन्हें भी बिगाड़ दिया. हा-हा-हा

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

निशांत होता से मिलवाने के लिए आभार...पढ़कर अच्छा लगा कि आपने एक और शक्स बिगाड़ दिया..निशांत का स्वागत है.

Gyan Dutt Pandey said...

फोटो गलत तो न लग गई?! इतना सीरियस छाप बन्दा कार्टूनिस्ट कैसे हो सकता है। मुंह पर थोडा तो स्माइलिंग फेस होना चाहिये! :)

दिनेशराय द्विवेदी said...

बहुत सुंदर कार्टून हैं। निशांत को जल्दी ब्लाग बनवाइए। निशांत का स्वागत है। वास्तव में उन की नजर सामाजिक है। ऐसे कार्टूनों की बहुत जरूरत हैं।

36solutions said...

निशांत भाई के इस हुनर से हमें परिचित कराने के लिये बडे भाई को बहुत बहुत धन्‍यवाद.

कमाल के कार्टून और गहरी नजर के लिये निशांत भाई का आभार.

जितेन्द़ भगत said...

नि‍शांत जी के कार्टून काफी सुंदर हैं, रंगों का चयन बेजोड़ है, बोल्‍ड और ब्‍यूटीफुल। इस कला में मुझे एक गहन सामाजि‍क सरोकार नजर आता है।
इनसे मि‍लवाने के लि‍ए आपका आभार।

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

सब के सब मजेदार कार्टून.....निशान्त जी की परिपक्वता तो इनके कार्टूनों में ही स्पष्ट रूप से झलक रही है।

शेफाली पाण्डे said...

bahut sundar .....

गौतम राजऋषि said...

निशांत और निशांत के कार्टूनों से मुलाकात बेहद भायी। निशांत में बड़ी संभावना दिखती है।

आप बहुत अच्छे हो अनिल जी। यहाँ जब मैं-मेरा-मेरी रचना की दौड़ मची रहती है, आप एक युवा प्रतिभा के बढ़ावा दे रहे हैं। कितने लोग करते हैं ये पुण्य का काम?

i salute you!

Sanjeet Tripathi said...

bhai nishant to Navbharat me mere sahkarmi rahe hai, agar ve blog jagat me aate haito mujhe bahut hi khushi hogi

Udan Tashtari said...

मस्त!!

आभार मिलवाने का.

Ashok Pandey said...

अच्छा लगा निशांत होता जी के बारे में जानना। हिन्‍दी ब्‍लॉगर-संख्‍या में अभिवृद्धि करने के लिए बधाई :)

Anil Pusadkar said...

ब्लाग परिवार मे निशांत का हृदय से स्वागत है।

PD said...

bahut badhiya cartoon hain.. Nishant ji ka swagat hai yahan.. :)

anil said...

सुन्दर कार्टून बनाए हैं निशांत ने .
चलो एक साथी और बढा

अजित वडनेरकर said...

बेहतरीन आर्ट वर्क।
निशांत को बधाई साहेब।

विवेक रस्तोगी said...

बधाई हो आपको और निशांत को ।

ajay saxena said...

अनिल भैया .. निशांत मेरा छोटा भाई और दोस्त भी है और जबरदस्त कार्टूनिस्ट है जानकार बहुत ख़ुशी हुई की जल्द ही वह भी अपनी बिरादरी में शामिल हो रहा है ..आपका उसके लिए किया गया यह प्रयास बेहद प्रशंसनीय है ..

मुनीश ( munish ) said...

WELCOME NISHANT!