Saturday, October 10, 2009

नेशनल लुक अख़बार मे ब्लाग पर कालम लिखना शुरू कर रहा हूं मैं

प्रिंट मीडिया मे कुछ समय बाद वापसी हो रही है।यंहा राजधानी से प्रकाशित होने वाले दैनिक नेशनल लुक अख़बार मे मै पहले भी काम कर चुका हूं।फ़िर से मुझे लिखने के लिये कहा गया तो मैने इसे स्वीकार कर लिया और अपने चर्चित साप्ताहिक कालम पुलिस परिक्रमा के साथ-साथ ब्लाग जगत पर भी कालम लिखना शुरू कर रहा हूं।मेरा ये प्रयास ब्लाग को और ज्यादा लोगो तक़ पंहुचाने का है और इसमे सभी ब्लागरों से सलाह और सहायता की अपेक्षा है।मेरी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा ब्लाग के बारे मे लिख सकूं और जिनके भी ब्लाग का उल्लेख करू,उन्हे उनके ब्लाग पर सूचित करने के साथ-साथ उन्हे प्रकाशित अंक भी भेज सकूं।ब्लाग पर अनाप-शनाप विषयों पर बक़वास करने से मुझे ये प्रस्ताव ज्यादा अच्छा और समय का मोल चुकाने वाला लगा।देखतें है कि इस प्रयास मे कितनी कामयाबी मिलती है,आप लोगों की दुआओं का सहारा है।

59 comments:

Anonymous said...

हमारी बधाई व शुभकामनाएँ।

बी एस पाबला

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

बधाई होSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSशुभकामनाएं,

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

bahut bahut badhai apko.........

aap kaamyaab hon yahi meri dua hai......... aur dua aapki kaamyaabi ke liye dua karta rahoonga........


JAI HIND

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

bahut bahut badhai apko.........

aap kaamyaab hon yahi meri dua hai......... aur dua aapki kaamyaabi ke liye dua karta rahoonga........


JAI HIND

डॉ टी एस दराल said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
उम्मीद है की अच्छे ब्लोग्स को उजागर करने में आपका अच्छा योगदान रहेगा.

संजय शर्मा said...

छा जाइए आकाश की तरह ! बहुत बहुत बधाई ! वैसे अखबार में या ब्लॉग में या फिर टीवी पर असल में दबे परेशान से वर्ग समुदाय की चर्चा करने वालों की संख्या नगण्य है.उधर क्यों नहीं सोचते ?
बहुत सारी शुभकामना !

Unknown said...

accha laga jangar, aapko bhadhi v shubhakamanayen...

Anonymous said...

aap kaa prayaas agar blog ki chhavi ko jan maanas tak sahii rup mae pahucha sakey toh nisendhey hindi blog jagat kae liyae yae coloumn bahut sahayak hoga .

bas nayae puranae varishth kanisthd mahila purush naa hokar yae satabh blogger shabd ko ouneh sthapit karey
yahi kamana aur dua haen

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

अनिल जी, यहाँ रहकर लोगों की बकवास झेलने से तो कहीं अच्छा है कि ऎसा ही कुछ सार्थक किया जाए....
बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाऎँ!!!!!!

दिनेशराय द्विवेदी said...

बधाई हो, अनिल भाई! आप ने इस काम को करने का बीड़ा उठा कर बहुत अच्छी शुरुआत की है। आशा है यह काम हिन्दी ब्लागिंग के विस्तार में बड़ी भूमिका अदा करेगा।

Unknown said...

जिस तरह आप ब्लॉगिंग में अपने झण्डे गाड़ने में सफ़ल रहे हैं, वहाँ भी होंगे, वैसे भी आप उस मैदान के पुराने खिलाड़ी हैं… शुभकामनाएं और अग्रिम बधाईयाँ…

शिवम् मिश्रा said...

बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं |

Vineeta Yashsavi said...

ye to bahut achha prstaaw hai apke liye...mujhe aapki ye baat bahut achhi lagi ब्लाग पर अनाप-शनाप विषयों पर बक़वास करने से मुझे ये प्रस्ताव ज्यादा अच्छा और समय का मोल चुकाने वाला लगा...

विवेक सिंह said...

बहुत बहुत शुभकामनाएं।

भूलना मत मालिक :)

Unknown said...

शुभकामनाएँ व बधाई!

कुश said...

आशा है आप ब्लोगर के बारे में नहीं.. ब्लॉग के बारे में लिखेंगे

शुभकामनाएँ।

Gyan Dutt Pandey said...

बहुत शुभकामनायें। आपकी सफलता में तो संदेह ही नहीं है जी।

रवि रतलामी said...

बधाई. वैसे भी आपकी बिना लाग लपेट की लेखनी में तेज है - भले ही आप उसे बकवास मानते हों...

शरद कोकास said...

भैया रोल तो ऐसा दे रहे हो जैसे हमे पता ही नही .. आप तो अखबार जगत के प्रतिष्ठित पत्रकार हो ,हमे यह भी पता था कि ब्लॉगिंग मे यूँ ही चलते -फिरते आ गये थे , लेकिन इससे यह फायदा तो होगा कि प्रिंट मीडिया के लोगों को ब्लॉगजगत की सही और सकारात्मक छवि आप बतला सकेंगे और इस माध्यम के विकास की सम्भावनाओं के बारे मे सोच सकेंगे । हाँलाकि अब आप ज़्यादा समय यहाँ नही दे पायेंगे फिर भी आते रहियेगा जिस अखबार मे भी आप रहे उस अखबार को आपकी कलम की प्रखरता का लाभ मिले और समाज को भी । अंतत: हम सभी का उद्देशय एक बेहतर समाज की स्थापना है । मेरी शुभकामनायें ।

शरद कोकास said...

भैया रोल तो ऐसा दे रहे हो जैसे हमे पता ही नही .. आप तो अखबार जगत के प्रतिष्ठित पत्रकार हो ,हमे यह भी पता था कि ब्लॉगिंग मे यूँ ही चलते -फिरते आ गये थे , लेकिन इससे यह फायदा तो होगा कि प्रिंट मीडिया के लोगों को ब्लॉगजगत की सही और सकारात्मक छवि आप बतला सकेंगे और इस माध्यम के विकास की सम्भावनाओं के बारे मे सोच सकेंगे । हाँलाकि अब आप ज़्यादा समय यहाँ नही दे पायेंगे फिर भी आते रहियेगा जिस अखबार मे भी आप रहे उस अखबार को आपकी कलम की प्रखरता का लाभ मिले और समाज को भी । अंतत: हम सभी का उद्देशय एक बेहतर समाज की स्थापना है । मेरी शुभकामनायें ।

Batangad said...

बहुत बढ़िया

http://dr-mahesh-parimal.blogspot.com/ said...

अनिल भाई,
अच्‍छा लगा पढ़कर। आप लिखते रहे यह अच्‍छी बात है, पर कभी कभी अपनी शर्तों पर लिखते हैं, यहॉं थोड़ी मुश्किल हो जाती है। जहॉं आपका स्‍वाभिमान आएगा, वहॉं मालिक नाराज हो जाएगा। कलम के धनी तो आप हैं ही,कालम के धनी भी हो जाऍं, यह कामना, बघाई, शुभकामनाऍं।
डॉ महेश परिमल

http://dr-mahesh-parimal.blogspot.com/ said...

अनिल भाई,
अच्‍छा लगा पढ़कर। आप लिखते रहे यह अच्‍छी बात है, पर कभी कभी अपनी शर्तों पर लिखते हैं, यहॉं थोड़ी मुश्किल हो जाती है। जहॉं आपका स्‍वाभिमान आएगा, वहॉं मालिक नाराज हो जाएगा। कलम के धनी तो आप हैं ही,कालम के धनी भी हो जाऍं, यह कामना, बघाई, शुभकामनाऍं।
डॉ महेश परिमल

Mishra Pankaj said...

हमारी बधाई व शुभकामनाएँ।

http://dr-mahesh-parimal.blogspot.com/ said...

अनिल भाई,
अच्‍छा लगा पढ़कर। आप लिखते रहे यह अच्‍छी बात है, पर कभी कभी अपनी शर्तों पर लिखते हैं, यहॉं थोड़ी मुश्किल हो जाती है। जहॉं आपका स्‍वाभिमान आएगा, वहॉं मालिक नाराज हो जाएगा। कलम के धनी तो आप हैं ही,कालम के धनी भी हो जाऍं, यह कामना, बघाई, शुभकामनाऍं।
डॉ महेश परिमल

http://dr-mahesh-parimal.blogspot.com/ said...

अनिल भाई,
अच्‍छा लगा पढ़कर। आप लिखते रहे यह अच्‍छी बात है, पर कभी कभी अपनी शर्तों पर लिखते हैं, यहॉं थोड़ी मुश्किल हो जाती है। जहॉं आपका स्‍वाभिमान आएगा, वहॉं मालिक नाराज हो जाएगा। कलम के धनी तो आप हैं ही,कालम के धनी भी हो जाऍं, यह कामना, बघाई, शुभकामनाऍं।
डॉ महेश परिमल

http://dr-mahesh-parimal.blogspot.com/ said...

अनिल भाई,
अच्‍छा लगा पढ़कर। आप लिखते रहे यह अच्‍छी बात है, पर कभी कभी अपनी शर्तों पर लिखते हैं, यहॉं थोड़ी मुश्किल हो जाती है। जहॉं आपका स्‍वाभिमान आएगा, वहॉं मालिक नाराज हो जाएगा। कलम के धनी तो आप हैं ही,कालम के धनी भी हो जाऍं, यह कामना, बघाई, शुभकामनाऍं।
डॉ महेश परिमल

संगीता पुरी said...

शुभकामनाएं !!

Unknown said...

बधाई........

शुभ कामनाएं.........

आप अपने नाम और नाम के यशानुसार और अधिक कीर्ति पाने वाले कार्य करें व पत्रकारिता तथा ब्लॉगिंग के मध्य सेतु बन कर दोनों के विस्तार की पताका संपूर्ण हिन्दी जगत में फहराएं यही मेरे दिल की दुआ है..........

wish you all the very best & enjoy your tailent

Creative Manch said...

आपको बहुत अच्छा प्रस्ताव मिला है ...
बहुत बधाई और शुभ कामनाएं !

हमेशा वही कार्य करना चाहिए जो स्वयं को भी अच्छा लगे और उस कार्य की सार्थकता भी हो !

आशा है आपके कालम लेखन से ब्लॉग जगत लाभान्वित होगा !

राज भाटिय़ा said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आप को

फ़िरदौस ख़ान said...

बहुत अच्छा काम है... शुभकामनाएं...

दिगम्बर नासवा said...

बहुत बहुत badhaai हो anil जी ...........

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

माफी चाहूँगा, आज आपकी रचना पर कोई कमेन्ट नहीं, सिर्फ एक निवेदन करने आया हूँ. आशा है, हालात को समझेंगे. ब्लागिंग को बचाने के लिए कृपया इस मुहिम में सहयोग दें.
क्या ब्लागिंग को बचाने के लिए कानून का सहारा लेना होगा?

अनूप शुक्ल said...

शुभकामनायें। धांस के काम करो।

उम्मतें said...

आप जो भी करें सार्थक हो , हमारी शुभकामनायें !

शेफाली पाण्डे said...

बधाई का टोकरा हमारी तरफ से भी ....

Arvind Mishra said...

शुभकामनाएं ! आप असेट होगें वहां -कालमनिस्ट के रूप में!

P.N. Subramanian said...

आपको हमारी शुभकामनायें.

सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट) said...

इस अदने से कार्टूनिस्ट की बधाइयाँ भी स्वीकारें !

Anonymous said...

kafi samai baad print me aap ka likhna suru ho raha hai par dikhega kaise .badhaai

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

बहुत बहुत बधाई , आप जैसो को गिरती हुई पत्रकारिता को सम्हालने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है

Khushdeep Sehgal said...

अनिल भाई,
देखा समय कितना बलवान...कल ही मैंने आपकी पोस्ट पर अपनी टिप्पणी में लिखा था कि तपती धरती पर बरसात की पहली बूंद को फ़ना होना ही पड़ता है...और आज ही आपने इतनी बड़ी खुशखबरी सुना दूं...जब आप ब्लॉगिग जगत के लिए इतना कुछ करने जा रहे हैं तो हम ब्लॉगरों का भी फर्ज बनता है कि इस काम में आपकी पूरी मदद करें...मेरे लिए कोई आदेश हो तो दिन के 24 घंटे में कभी भी बस मुझे पास कर दीजिएगा...


जय हिंद...

अविनाश वाचस्पति said...

@ शेफाली पांडे

इस बधाई के टोकरे में हम मनों और टनों के हिसाब से लड्डू स्‍वरूपी पोस्‍टें भेजते रहेंगे जिससे आपको ब्‍लॉग कालम लिखने में कोई कमी न महसूस हो।

@ अनिल पुसदकर

आपकी पोस्‍ट में आपने मेरी लगभग हर बात पर गौर किया है। सभी ब्‍लॉग जगत और आपकी ओर से भी मैं प्रिंट मीडिया का आभारी हूं इस ऐतिहासिक पहल के लिए। संदर्भ के लिए इस पोस्‍ट का अवलोकन कर सकते हैं http://avinashvachaspati.blogspot.com/2009/09/blog-post_23.html

अजय कुमार झा said...

अनिल जी ..बहुत दिनों से "ब्लोग बातें" या "ब्लोग बहस" के नाम से कालम लिखने की अपनी योजना भी लूप में पडी हुई थी....अब आपको आगे देख कर मैं भी शुरू हो जाउंगा..उम्मीद है ..शायद सफ़ल हो पाउं...आपके लिये शुभकामना..यदि हमारी सेवा की जरूरत हो तो बस आदेश करियेगा..हम सेवादार की तैयार हैं...

विनोद कुमार पांडेय said...

आप सार्थक लिखते है और निरंतर ऐसी ही लिखते रहें हम सब की दुआएँ आप के साथ है..
शुभकामना

गिरीश बिल्लोरे मुकुल said...

चलो अब विवेक भाई की तरह एकाध बार अपने राम को भी अवसर मिलेगा
भैया जी ध्यान रखना
जय राम जी की

रंजना said...

मेरी आपत्ति दर्ज करें....
"आप ब्लॉग पर अनाप शनाप नहीं लिखते "

सार्थक लेखन के लिए शुभकामनायें....पर अनुरोध है कि ब्लॉग लेखन भी करते रहें...यहाँ भी एक पठाक वर्ग है....

Smart Indian said...

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!

मुनीश ( munish ) said...

way to go ! my best wishes for this endeavour Anil Bhai !

cg4bhadas.com said...

गाड़ा - गाड़ा बधाई भईया आप मन ला

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

शुभकामनाएं. वहां भी छा जाओ.

M VERMA said...

देर से ही सही मेरी भी बधाई दर्ज की जाये

अजित गुप्ता का कोना said...

ब्‍लाग जगत के लिए सार्थक पहल। बधाई। आप इसी तरह समाज के लिए लिखते रहें और नवीन कीर्तिमान बनाते रहें।

Saleem Khan said...

अनिल भाई अखबार में ब्लॉग का कालम शुरू करने पर हमारी बधाई स्वीकार करें

आपका छोटा भाई,
सलीम खान

डॉ महेश सिन्हा said...

आशा है कि यह कदम दो स्तंभों के बीच एक सेतु का काम करेगा . शुभम

प्रवीण said...

.
.
.
मेरी भी शुभकामनायें !

jitendra said...

sir jee main to blog ki kich kich se alvida ho vhukaa tha , ab lagta hain ki phir se suruwaat karni padegi
extraaa innings dhmaakedaar
ye blog page for national look to hit hain sir ji

Sanjeet Tripathi said...

ek acchi khabar.
bade dino bad