पेश है एक छोटी सी पोस्ट।पोस्ट क्या है एक मज़ेदार पहेली है जो आपके दिमाग के पेंच ढीले कर देगी।सवाल दिल का है मगर जवाब दिमाग से दिजिये।दिल के आपरेशन को बायपास क्यों कहते हैं?सोचिये।सोचिये।नही समझ मे आ रहा है तो जाने दिजिये दिमाग पर ज्यादा ज़ोर देना अच्छी बात नही है।दिल के साथ-साथ दिमाग का भी आपरेशन करवाना पड़ेगा।तो लिजिये जनाब जवाब भी सुन लिजिये।दिल के आप्रेशन को बायपास इसलिये कहते हैं कि अगर आपरेशन सफ़ल हो जाये तो डाक्टर पास और अगर फ़ेल हो जाये तो मरीज़ बाय-बाय।क्यों है ना सटीक जवाब्।गलत है या सही बताईयेगा ज़रूर।
14 comments:
आपका दिया जवाब एकदम सटीक है.
इसके साथ ही बाय द वे यदि पास हो जाये तो भी बायपास अन्यथा आपने तो बाय भी करा दिया और पास भी.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
आपका दिया जवाब एकदम सटीक है.
इसके साथ ही बाय द वे यदि पास हो जाये तो भी बायपास अन्यथा आपने तो बाय भी करा दिया और पास भी.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
बाय बाय के बाद पास हो या फेल...कौन देखने वाला है भाई. :)
मुझे तो लगा था कि जो जवाब मेरे एक ह्रदय शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ मित्र ने बताया वही आप बता रहे होंगे.. लेकिन अब लगता है वो गलत है आप सही.. :)
हाँ भाई ... जवाब तो सही है ...
बहुत सटीक जबाब।
फेल पास के दिन लद गए, पास न होने पर मरीज बाय और संबंधी हाय-हाय करते थे, बात पुराने जमाने की है, अब तो जनरल प्रमोशन होता है, हाय हलो में काम हो जाता है.
अजी मरीज बाय बाय नहीं ऐसे कहो कि भगवान पास।
`सवाल दिल का है...'
दिल का मामला है कोई दिल्लगी नहीं :)
उर्राए तो सही लग रहा है ..
कौन पास कौन फेल
बिल चुकाने में ही
परिवारजनों क तो
निकल गया तेल
हा हा हा……………आप कैसे गलत हो सकते हैं।
बाय पास मतलब अंत निकट है :)
सटीक जबाब
Post a Comment