Tuesday, September 21, 2010

एक छोटा सा मगर कठीन सवाल!दिल के आपरेशन को बायपास क्यों कहते हैं?

पेश है एक छोटी सी पोस्ट।पोस्ट क्या है एक मज़ेदार पहेली है जो आपके दिमाग के पेंच ढीले कर देगी।सवाल दिल का है मगर जवाब दिमाग से दिजिये।दिल के आपरेशन को बायपास क्यों कहते हैं?सोचिये।सोचिये।नही समझ मे आ रहा है तो जाने दिजिये दिमाग पर ज्यादा ज़ोर देना अच्छी बात नही है।दिल के साथ-साथ दिमाग का भी आपरेशन करवाना पड़ेगा।तो लिजिये जनाब जवाब  भी सुन लिजिये।दिल के आप्रेशन को बायपास इसलिये कहते हैं कि अगर आपरेशन सफ़ल हो जाये तो डाक्टर पास और अगर फ़ेल हो जाये तो मरीज़ बाय-बाय।क्यों है ना सटीक जवाब्।गलत है या सही  बताईयेगा ज़रूर।

14 comments:

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

आपका दिया जवाब एकदम सटीक है.
इसके साथ ही बाय द वे यदि पास हो जाये तो भी बायपास अन्यथा आपने तो बाय भी करा दिया और पास भी.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

आपका दिया जवाब एकदम सटीक है.
इसके साथ ही बाय द वे यदि पास हो जाये तो भी बायपास अन्यथा आपने तो बाय भी करा दिया और पास भी.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

Udan Tashtari said...

बाय बाय के बाद पास हो या फेल...कौन देखने वाला है भाई. :)

दीपक 'मशाल' said...

मुझे तो लगा था कि जो जवाब मेरे एक ह्रदय शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ मित्र ने बताया वही आप बता रहे होंगे.. लेकिन अब लगता है वो गलत है आप सही.. :)

अमिताभ मीत said...

हाँ भाई ... जवाब तो सही है ...

प्रवीण पाण्डेय said...

बहुत सटीक जबाब।

Rahul Singh said...

फेल पास के दिन लद गए, पास न होने पर मरीज बाय और संबंधी हाय-हाय करते थे, बात पुराने जमाने की है, अब तो जनरल प्रमोशन होता है, हाय हलो में काम हो जाता है.

अजित गुप्ता का कोना said...

अजी मरीज बाय बाय नहीं ऐसे कहो कि भगवान पास।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद said...

`सवाल दिल का है...'
दिल का मामला है कोई दिल्लगी नहीं :)

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

उर्राए तो सही लग रहा है ..

M VERMA said...

कौन पास कौन फेल
बिल चुकाने में ही
परिवारजनों क तो
निकल गया तेल

vandana gupta said...

हा हा हा……………आप कैसे गलत हो सकते हैं।

उम्मतें said...

बाय पास मतलब अंत निकट है :)

Unknown said...

सटीक जबाब