Wednesday, November 2, 2011
राहुल गांधीजी सिर्फ उत्तरप्रदेश या गैर कांग्रेसी सरकार वाले राज्यों में ही गुस्सा आता है क्या?
राहुल गांधी जी को गुस्सा आता है उत्तर प्रदेश जाने पर.पता है क्यों?क्योंकी वंहा बिज़ली नही है,पानी नही है,सडक नही है.सही है गुस्सा आना भी चाहिये,लेकिन सवाल ये उठता है कि उन्हे गुस्सा सिर्फ उत्तरप्रदेश या गैर कांग्रेसी सरकारों वाले राज्यों मे ही क्यों आता है?उन्हे महाराष्ट्र पर गुस्सा क्यों नही आ रहा है?वे तो अभी हाल ही में गये थे वंहा अन्ना के आंदोलन के समय.वंहा भी तो बिजली का संकट पिछले सालों से जस का तस है.वंहा कांग्रेस की ये तीसरी बार सरकार है.वंहा गांवों मे आज भी बिजली कब जाती है नही कब आती है पूछा जाता है.वंहा तो किसान भी मर रहे हैं.वो कलावती भी मर गई,जिससे मिलकर आप बहुत दुःखी हुये थे.वंहा क्यों गुस्सा नही आता.सिर्फ उत्तरप्रदेश में ही क्यों गुस्सा आता है.जनता को सब पता है,वो सब जानती है.ये चुनावी दांव-पेच अब पुराने पड गये है.कोई नया इटैलियन आईडिया लाओ कांग्रेसियों के युवराज जी.आपकी तरह वे भी आपकी ताजपोशी के लिये बेकरार हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
सब दिखावे की राजनीति है और राजनीति में जमीन पुख्ता करने का तरीका।
बेहतर लेखन।
सही बात कही है आपने !
बहुत उम्दा प्रस्तुति!
Post a Comment