Saturday, November 22, 2014
लगता है बाबा रामपाल नक्सलवाद से बडी समस्या है सरकार के लिये
बाबा रामपाल लगता है हमारे देश में नक्सलवाद से भी बडी समस्या थी,तभी तो उसे पकडने के लिये 30000 जवान लगा दिये थे।और बेचारे हमारे जवान जो आये दिन नक्सलियों के हाथों शहीद हो रहे हैं,उनके परिवारों को उजाडने वाले नक्सलियों के खिलाफ़ मैने आज तक ऐसी मुहीम नही देखी।इससे तो यही जाहिर होता है कि हमारे देश को नक्सलवाद से ज्यादा खतरा बाबाओं से हैं।नक्सली अब सेना के हेलिकाप्टर तक को निशाना बनाने लगे हैं,किसी दिन सर्विस फ़्लाईट पर निशाना लगा देंगे तो?क्या उनके हाथो बेवजह मारे जा रहे जवानो की जान की कीमत कुछ भी नही?कभी नक्सलियों के खिलाफ़ ऐसी कार्र्वाई होगी?कब मुक्त होंगे हम इस लाल आतंक से?क्या देश में भगवा ही आतंक का पर्याय है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (23-11-2014) को "काठी का दर्द" (चर्चा मंच 1806) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
इसके लिए समुचित नीति की ज़रूरत है पर इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं :(
Post a Comment