Thursday, August 6, 2015

लो मुन्ना भाई के बाद मुन्नी बहन आ गई

छत्तीसगढ के शिक्षा मंत्री बहुत ही भोले है,उनकी पत्नी क्या करती है ये तक उन्हे खबर नही होती.है ना कमाल की बात.और ये कमाल सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ मे ही हो सकता है.यंहा के शिक्षा मंत्री की पत्नी की जगह कोई और परीक्षा दे रही थी और मंत्री महोदय की सादगी तो देखिये उन्हे खबर तक नही थी कि पत्नी क्या गुल खिला रहि है.मुन्ना भाई तो सुने थे अब मुन्नी बहने भी इस फिल्ड में आ गई है.आखिर वे क्यों पीछे रहे.पीछे रहे तो रहे ईमानदार छात्र.फिर मंत्री जी को तो ये भी नही पता था कि उनकी सासुमां भी उसी केन्द्र से परीक्षा दे रही थी.बुरा हो पत्रकारो का जो वंहा पहुंच गये.उनको देख नकली पत्नी यानी मुन्नी बहन भाग गई.हो गया ना लफडा,अब जांच करना पडेगा ना?कौन करेगा अपने ही मंत्री के खिलाफ जांच?मरना है क्या?ट्रांसफर से लेकर सस्पेंशन तक याद आ गया होगा.खैर बेचारे शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का क्या दोष गलती तो उनकी पत्नी ने भी नही कि,गलती तो मुन्नी बहन ने की थी सो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जायेगी.ये कहना है छत्तीसगढ की भोली भाली सरकार का.सो सारे देश के भोले भाले मुन्ना भाईयो और मुन्नी बहनो मौका मिलते ही चले आईये,यंहा आपको कोई कुछ नही कहेगा.

No comments: