Friday, August 7, 2015

घुसखोरी की सजा में सरकार का बमफाड छूट का एलान

छूट,छूट,छूट!लूट सके तो लूट!छत्तीसगढ सरकार ने घूसखोरी के रेट में आई भारी गिरावट को देखते हुये इसकी सज़ा में छूट देने का एलान नही उस पर अमल करना शुरु कर दिया है.यंहा आईएएस अफसर रणवीर शर्मा को घूसखोरी करते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार पकडाने के बाद भी गिरफ्तार न कर सिर्फ मंत्रालय में अटैच भर किया है.इस मामले में घूसखोरी की शिकायत करने वाले पटवारी के संघ ने भारी नाराज़गी ज़ाहिर की है.उनका कहना है कि पटवारियों को भी घूस लेने में ये सुविधा मिलनी चाहिये,उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाता है जो उनकी घूसखोरी की प्रतिभा के साथ अन्याय है.इधर प्रशिक्षु आईएएस अफसर रणवीर शर्मा के संघ ने भी उसकी निंदा की है.उनका ये मानना है मात्र 30 हज़ार रुपये घूस लेकर उन्होने देश में अप्रत्यक्ष रुप से सरकार चलाने का दंभ भरने वाले आईएएस अफसरों की शान में गुस्ताखी की है.इतनी कम रकम घूस में लेने से उनकी साख में गिरावट आई है और इसका सीधा असर टर्न ओव्हर पर पडेगा.संघ ने सभी प्रशिक्षुओं से अपिल की है वे सब्र से काम ले और किसी भी कीमत पर घूस पेटी,खोखे से कम न ले.वैसे संघ ने सरकार की दरियादिली पर आभार प्रकट किया है और सरकार को आश्वस्त किया है इस छूट का लाभ लेकर वे प्रदेश को घूसखोरी में भी नम्बर वन बनाकर ही दम लेंगे.सरकार की इस छूट की खबर सुनकर अन्य प्रदेशों के अफसरों में खलबली मच गई है और वे यंहा डेपुटेशन पर आने के लिये घूस देन को तैयार हो गये है.वैसे अन्य प्रदेशों में इस तरह की छूट देने की मांग उठने की भी खबर आ रही है.सरकार अपने इस अभूतपूर्व फैसले पर इतराने भी लगि है कि उसका ये माडल भी देशव्यापी होने जा रहा है.

No comments: