इस स्थिती के लिये आखिर ज़िम्मेदार है कौन,क्या वो लोग नही जो सरकार चलाते रहे।
चलो कम से कम ये तो माना इस देश को चलाने वालों ने,कि देश को भ्रष्टाचार ने बुरी तरह जकड़ रखा है,और उससे निपटने के लिये सिर्फ़ जनलोकपाल ही काफ़ी नही है और भी सख्त कानून चाहिये।शुक्र है इस बात को सारे देश के सामने स्वीकार किया।अगर अन्ना नही होते,या अनशन नही करते तो क्या इस बात को इतनी ईमानदारी से हमारे देश के ठेकेदार जनता के सामने मानते।और फ़िर इस स्थिती के लिये आखिर ज़िम्मेदार है कौन,क्या वो लोग नही जो सरकार चलाते रहे।
5 comments:
यही सब जिम्मेदार हैं और कौन है इनके अलावा..
हम सब पर छोटे छोटे छींटे हैं।
१०० % सहमत ... चलो अब मान लिया पर देखें करते क्या हैं ...
जानते तो थे पहले से ही क्योंकि जो कुछ हो रहा है.... 2 G, 3 G, cw G... सब इनकी आंखों के सामने तो हो रहा है, बस मानने की देर थी....
अब देखना ये है कि अब क्या करते हैं देश के ये कर्णधार......
karandhar dhar karte rahe bantadhar..ye kya dhareng hame jo hain khud hi bhar...badhayee aaur apne blog per amantran ke sath
Post a Comment