Wednesday, September 14, 2011
लगता है कि इस देश में बेरोज़गारी, भुखमरी ,भ्रष्टाचार, राजनीति का अपराधिकरण,मूलभूत सुविधा,विकास वैगेराह-वैगेराह से ज्यादा बड़ी समस्या नरेन्द्र मोदी है?
अक्सर नरेन्द्र मोदी पर बह्स होते देख ऐसा लगता है कि इस देश में बेरोज़गारी, भुखमरी ,भ्रष्टाचार, राजनीति का अपराधिकरण,मूलभूत सुविधा,विकास वैगेराह-वैगेराह से ज्यादा बड़ी समस्या नरेन्द्र मोदी है?सभी राजनैतिक चश्माधारियों से क्षमासहित निवेदन कि कृपया मुझे कांग्रेसी या आरएसएस का सद्स्य या एजेन्ट करार ना दे।मैंने ये सवाल सिर्फ़ इसलिये उठाया है क्योंकि जब भी कोई चर्चा होती है सिर्फ़ और सिर्फ़ मोदी ही केन्द्रबिंदु होते हैं।ना अफ़ज़ल,न कसाब,ना बम-ब्लास्ट बस मोदी और मोदी,क्या और कुछ नही है बहस के लिये इस देश में।
Labels:
afzal guru,
Bomb blast,
kasab,
narendra modi,
अफ़ज़ल गुरू,
कसाब,
नरेन्द्र मोदी,
बम ब्लास्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटत न हिय को शूल।।
--
हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
विपक्ष में अब सिर्फ एक मोदी ही है जिससे कांग्रेस व तथाकथित सेकुलरता के नाम दुकान चलाने वाले खतरा महसूस कर रहे है यही कारण है कि पूरा सेकुलर गिरोह मोदी के खिलाफ लामबंद है|
और यही सेकुलर लामबंदी मोदी की लोकप्रियता व क़ाबलियत साबित कर रही है|
sab dare huye hain ki kahin unki gaddi n chhin jaaye//
ये सब बातें मुद्दों से भटकाने के लिए होती हैं।
मोदी भूत के नाम से डरा कर सत्ता जो कायम रखनी है इन्होने ...
जनता को सभी मिल कर बेवकूफ बनाते है इस तरह।
Post a Comment