Wednesday, May 15, 2013
करोडो खा गये हम,और करोडो अभी खाना है
खबर है कि कांग्रेस भी एनडीये के शाईनिंग इंडिया की तर्ज़ पर विग्यापन कैम्पेन चलाने जा रही है 180 करोड रुपये का बजट है इस कैम्पेन के लिये.शाइनिंग इंडिया की दुर्गति किसी से छिपी नही है कंही कांग्रेस के केम्पेन का भी वही हाल ना हो जाये.वैसे भी उनके केम्पेन की थीम है "मीलो आ गये हैं,और मीलो आगे जाना है".कंही पब्लिक इस पर पैरोडी न बना दे करोडो खा गये हम,और करोडो अभी खाना है.हाहाहाहाहा.छवि सुधारने के लिये विग्यापन काम नही आता सरकार.अब नया विग्यापन टेलिकाम का जारी हुआ है,जिसमे बताया गया है कि दुनिया में सबसे सस्ती दरे भारत में है,सोचिये अगर टू जी,थ्री जी घोटाला नही हुआ होता तो जनता को और कितनी सस्ती दर मिलती.जनता इस बात को अच्छे से समझ रही है,पर वाह रे सरकार का थिंक टैंक बार बार उसी ज़ख्म को कुरेद कर उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है.विग्यापन देकर और टू जी,थ्री जी के जिन्न को बोतल से निकाल रहे हैं.पता नही सरकार को उबार रहे है या डूबा रहे हैं.
Labels:
advertisement,
corrupation,
nda,
upa,
एनडीए.,
युपीये,
सरकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
मुझे अटल विश्वास है कि इसका हाल भी साईनिंग इंडिया वाला ही होगा, पब्लिक सब जानती है.
रामराम.
Post a Comment